नई दिल्ली: सैमसंग ने पिछले साल दुनिया को पहला स्मार्ट रेफ्रिजरेटर दिया जो आपके खाने पर नजर रखता है तो वहीं आपको खानों की एक्सपाइरी डेट के बारे में भी बताता है. लेकिन अब ये 2 लाख 87 हजार वाला रेफ्रिजरेटर आपको आपकी डेट से भी मिलवाएगा. इस एप का नाम होगा 'रेफ्रिजरडेटिंग' एप जो सैमसंग फैमली हब के साथ मिलकर काम करेगा. तो वहीं ये लोगों तक इस बात को भी पहुंचाएगा कि आपके रेफ्रिजरेटर में क्या खाना है और किसके शौकीन हैं.


स्मार्ट फ्रिज आपके फ्रिज में रखे खानों की फोटो लेगा और एप के जरिए दूसरों से शेयर करेगा. यूजर्स टिंडर की तरह स्वाइप लेफ्ट और राइट कर पाएंगे तो वहीं जो न पसंद आए उसे ना कहने का भी ऑप्शन होगा. सैमसंग ने कहा कि आप क्या खाते हैं और अपनी लाइफस्टाइल कैसे बिताते हैं ये रेफ्रिजरेटर आपको इस बात की जानकारी देगा.


CNET की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने जब इस एप को बनाना शुरू किया था तो साथ में रिलेशनशिप एक्सपर्ट को भी रखा था. हालांकि सैमसंग रेफ्रिजरडेटिंग एक ब्राउजर आधआरित सर्विस होगा जिसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स में भी खोल पाएंगे. हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि इसका कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.


पिछले साल जुलाई के महीने में सैमसंग ने भारत में 21 इंच के डिस्प्ले और बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट वाला स्मार्ट फ्रिज लॉन्च किया था. इसमें बिल्ट इन व्यू इंसाइट कैमरा लगा था जिसकी मदद से यूजर्स खानों की एक्सपाइरी डेट के बारे में पता कर सकते थे. वहीं वो अपने स्मार्टफोन में मौजूद एप की मदद से भी ये पता कर पाते थे कि उनके फ्रिज में क्या रखा है. इस रेफ्रिजरेटर की मदद से आप सिर्फ ग्रोसरी ही नहीं बल्कि इस डिस्प्ले को भी देख कर खरीददारी कर पाएंगे. इसे सैमसंग के स्मार्ट हब प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया गया है.