108MP कैमरा और 5000mah बैटरी के साथ आएगा सैमसंग का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S11 के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5000एमएएच बैटरी इसके सबसे शानदार फीचर्स में से एक हैं. आइए जानते हैं इस फोन में और क्या खास क्या होगा.
नई दिल्ली: सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हम बात कर रहे हैं Galaxy S11 और Samsung Galaxy S11+ की जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 120Hz के रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है. एक टेक वेबसाइट गैलेक्सी क्लब का कहना है कि Samsung Galaxy S11+ 5000एमएएच बैटरी के साथ आएगा. ये सैमसंग का पहला ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें इस कैपसिटी की बैटरी दी जाएगी.
इस फोन की खास बात यह रहेगी कि इस फोन में तीन सेल्फी कैमरे होंगे. जानकारी के मुताबिक इस फोन को Samsung साल 2020 में फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है.
कहा जा रहा है ये फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. जानकारी के मुताबिक 5x ऑप्टीकल जूम के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस 11 स्मार्टफोन तीन स्क्रीन साइज- सबसे छोटा 6.2 इंच, मिड-साइज 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंज साइज के रूप में सामने आ सकता है. इवान ब्लास ने यह भी दावा किया कि स्पोर्ट कवर्ड-एज डिस्प्ले वाले कुल पांच वेरिएंट होंगे.
जीएसएम एरिना के अनुसार, कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन के दो छोटे वेरिएंट 5जी और एलटीई आएंगे, जबकि बड़े वाले 6.7 वेरिएंट में सिर्फ 5जी होगा. इससे पहले, जाने माने लिकस्टर आईस यूनिवर्सिटी ने दावा किया ता कि अपने द्वारा इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए 108एमपी आईसो सेल ब्राइट एक्सएमएक्स सेंसर को गैलेक्सी एस 11 प्रयोग में नहीं लाएगा.
इसके बदले वह अपग्रेड सेकेंड जेन सेंसर का प्रयोग करेगा. इस फोन को लेकर अधिक जानकारी अगले हफ्तों में आ सकती है. खबरों के अनुसार, गैलेक्सी एस11 का लॉन्च इवेंट फरवरी, 2020 के तीसरे हफ्ते में सैन फ्रांसिस्को में हो सकता है. बता दें हाल में ही दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने Galaxy S10+ और Galaxy S10 दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिसके बाद से ही Samsung Galaxy S11 का इंतजार कर रहे हैं.
इस समय सैमसंग के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 10 प्लस और नोट 10 प्लस जो 4100mAh और 4300mAh की बैटरी के साथ आते हैं.
शाओमी ने पर्सनल लोन के लिए लॉन्च की Mi Credit सर्विस
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक टैक्सियां, नाम होगा 'इवेरा'
बिटफेंडर ने पेश किया 'टोटल सिक्योरिटी 2020' एंटीवायरस, 1 साल के प्राइस में 2 साल की वैलिडिटी