नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ 25 फरवरी को सैमसंग के Unpaked इवेंट में लॉन्च होंगे. इस लॉन्च से पहले ही सैमसंक के इन प्रीमियम स्मार्टफोन का अर्ली इंप्रेशन आ गया है. एक रेडिट यूजर ने गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन को लेकर AMA (Ask Me Anything सेशन किया. इस सेशन में रेडिट यूजर ने दावा किया कि उसने अपकमिंग सैमसंग गेलेक्सी S9 के साथ 20 मिनट बिताए हैं.


रेडिट यूजर के मुताबिक गैलेक्सी S9 में स्नैपड्रैगन 845 SoC होगा. ये वेरिएंट अमेरिका के बाजारों में ही उपलब्ध होगा. दुनिया के बाकी बाजार में इसका Exynos 9910 SoC मॉडल मिलेगा. रेडिट यूडर का कहना है कि गैलेक्सी s9 पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S8 से ज्यादा अलग नहीं है.



रेडिट यूजर के मुताबिक आने वाले इन स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए होंगे. ये गैलेक्सी S8 की तुलना में इस स्मार्टफोन में एक बड़ा बदलाव होगा. कैमरा स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट होगा. गैलेक्सी S9 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा. जिसमें 720p के साथ 60fps रिकॉर्ड होंगे और 1080p के साथ 240fps रिकॉर्ड कर सकेंगे.

रेडिट यूजर ने AMA में 3D इमोजी का भी जिक्र किया है. हालांकि इस यूजर का कहना है कि 3D इमोजी एपल के एनीमोजी जैसे नहीं हैं बल्कि ये एनीमोजी और बिट इमोजी का मिलाजुला इमोजी है.


हाल ही में सैमसंग के इन नए फ्लैगशिप गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को लेकर टिपस्टर इवान ब्लास ने जानकारी और तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के मुताबिक इसमें इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा. आपको बता दें इन्फिनिटी डिस्प्ले कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S8 डिवाइस में नजर आ चुकी है. लुक की बात करें तो ये S8 सीरीज से ज्यादा अलग नहीं लगता.


ईवान ब्लास ने इसके स्पेसिफिकेशन का भी जिक्र किया. गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में स्नैपड्रैगगन 845 चिपसेट हो सकता है ये प्रोसेसर वेरिएंट अमेरिका और चीन में ही उपलब्ध होंगे. बाकी बाजारों में इसका Exynos 9810 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च होगा.


गैलेक्सी S9 प्लस में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज होगा. सैमसंग की ओर से जारी इस इवेंट के टीजर तस्वीर पर ‘कैमरा रिइमेजिन्ड’ लिखा है. ऐसे में जाहिर है कि सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप में इसबार भी बेहतरीन कैमरा होगा. इवान ब्लास के मुताबिक S9 सीरीज मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और कोरल ब्लू में उपलब्ध होगा.