Samy Electronics ने लॉन्च किया 32 इंच का स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी, कीमत सिर्फ 4,999 रुपये
टीवी में 10W का स्पीकर है. टीवी में साउंड ब्लास्टर फीचर भी है जिसमें स्मार्ट एलईडी टीवी का साउंड है. ये एक ऐसा ऑडियो टेक्नॉलजी है जो आपको बेहतरीन तरीके का आवाज देता है. कनेक्टिविटी के मामले में टीवी में 2HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिया गया है.
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samy ने अपने प्रोडक्ट् पोर्टफोलियो को भारत में और बढ़ाते हुए एक 32 इंच का स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड टीवी की कीमत 4,999 रुपये है और इसे मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के तहत बनाया गया है.
टेलीविजन में 32 इंच का HD डिस्प्ले है जो 1366*768 पिक्सल के साथ आता है. टीवी एंड्रॉयड 4.4 किटैकट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. टीवी में 10W का स्पीकर है. टीवी में साउंड ब्लास्टर फीचर भी है जिसमें स्मार्ट एलईडी टीवी का साउंड है. ये एक ऐसा ऑडियो टेक्नॉलजी है जो आपको बेहतरीन तरीके का आवाज देता है. कनेक्टिविटी के मामले में टीवी में 2HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिया गया है.
अविनाश मेहता Samy इंफॉर्मेटिक्स के डायरेक्टर हैं उन्होंने कहा कि, ' हम काफी कम कीमत में यूजर्स को बेहतरीन चीज दे रहे हैं और ये सबकुछ मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के तहत किया जा रहा है. लोवर इनकम वाले लोग भी इस टीवी का इस्तेमाल प्रीमियम टीवी की तरह कर सकते हैं.'
कैसे खरीदें ये टीवी
टीवी को एक एप के जरिए बेचा जाएगा जो Samy का ही होगा. इस कंपनी के डीलर्स पंजाब, हरयाणा, गुजरात, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश में है. एक बार एप डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने आधार कार्ड को ऑथेंटिकेट कर खरीद सकते हैं. इन सब चीजों के बाद अंत में आपको टीवी की फाइनल कीमत के बारे में बता दिया जाएगा जहां आप टीवी को अपने एड्रेस पर बुक कर सकते हैं.