सैंसुई ने लॉन्च किया 4G VoLTE वाला Horizon 1 स्मार्टफोन, कीमत 3,999
नई दिल्लीः जापानी कंपनी सेंसुई ने नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन Horizon 1 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है. इस डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. इस बजट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 4G VoLTE सपोर्टिव होगा.
सैंसुई Horizon 1 6.0 मार्श मैलो ओएस पर चलेगा. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल है. 1.3GHz क्वार्डकोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है. 8 जीबी इंटरनल स्टरोज वाले Horizon 1 की स्टोरेज 64 जीबी तक बढ़ा सकते है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा फेस डिटेक्शन, HDR, पैरानोमा शॉट ले सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, ब्लू टूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे ऑप्शन है.