नोएडा: सेक्टर 12 के एक निवासी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ UPI एप के जरिए 6.80 लाख रुपये का धोखा हुआ है. मामले की शिकायत सेक्टर 20 के पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल को मामला सौंप दिया गया है.


30 साल के मोहन लाल के अनुसार दो महीने पहले पैसे को एसबीआई सेविंग्स अकाउंट से UPI एप के जरिए हैकर्स द्वारा ट्रांस्फर किया गया. उन्होंने बताया कि, 'ये मामला 4 दिसंबर का है जब मैं एटीएम से कुछ पैसे निकालने गया था मुझे लगा कि मेरे साथ कुछ धोखा हुआ है. इसके बाद मैं सेक्टर 2 के बैंक के ब्रांच में गया जहां मुझे पता चला कि पैसे को मेरे अकाउंट से 29 सितंबर से 7 बार ट्रांसफर किया जा चुका है. लाल ने कहा कि उन्हें ट्रांजैक्शन का एक भी मैसेज नहीं आया क्योंकि मेरे पास फोन नहीं है.'


सेक्टर 20 के SHO मनोज पंथ ने कहा कि वो इस मामले में साइबर सेल से मदद से ले रहें हैं और हम जल्द ही एफआईआर दर्ज कर देंगे. साइबर सेल के ऑफिशियल ने कहा कि UPI एप के जरिए किसी के साथ भी धोखा हो सकता है. हैकर्स आराम से डुप्लिकेट सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहीं ओरिजिनल सिम को ब्लॉक करवा सकते हैं. इसके बाद नया कनेक्शन मिलने के बाद वो UPI एप को डाउनलोड करते हैं और फिर बैंक अकाउंट के डिटेल्स को रजिस्टर करते हैं. जिसके बाद पैसे ट्रांसफर करने का सिलसिला शुरू होता है.