SBI बनने जा रहा है पहला बैंक जिसके ATM से बिना कार्ड के निकाल सकते हैं पैसे, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
ऐसा करने के लिए आपको YONO एप का इस्तेमाल करना होगा. कार्डलेस एटीएम सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए एसबीआई अकाउंट होलडर्स को 'Yono Sbi' एप डाउनलोड करने की जरूरत है.
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा देने जा रहा है जिसे देख कर आप चौंक जाएंगे. जी हां दरअसल अब आप एसबीआई के एटीएम मशीन से बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको YONO एप का इस्तेमाल करना होगा. ये एक इंटरनेट बैंकिंग एप है. तो चलिए आज हम आपको इस एप के बारे में बताते हैं और ये भी बताते हैं कि आप कैसे बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना होगा जहां अपना फोन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
2. कार्डलेस एटीएम सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए एसबीआई अकाउंट होलडर्स को 'Yono Sbi' एप डाउनलोड करने की जरूरत है. इसे यूजर्स अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं.
3. एप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स इसमें अपने इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स की मदद से लॉगइन कर सकते हैं.
4. इसके बाद अगर आपको एटीएम से कैश निकालना है तो आप एप को खोलकर रिक्वेस्ट फॉर कैश विड्रॉल कर सकते हैं.
5. कैश विड्रॉल रिक्वेस्ट के बाद आपके पास 6 डिजिट कोड आएगा जिसे आपको एटीएम में जाकर इस्तेमाल करना होगा.
6. इसके बाद आप एटीएम में जाकर एटीएम मशीन में उस 6 डिजिट कोड को डाल सकते हैं और कैश निकाल सकते हैं.
7. बता दें कि ये कोड सिर्फ 30 मिनट के लिए ही उपलब्ध होगा.
8. ये सर्विस सिर्फ एसबीआई यूजर्स के लिए ही है. दूसरे एटीएम में ये सर्विस काम नहीं करेगा.
9. एक बार कैश निकालने के बाद आपके फोन पर इसका मैसेज भी आ जाएगा.
10. ये सुविधा देश के 16,500 एटीएम पर उपलब्ध है.
11. एक दिन में Yono एसबीआई एप की मदद से आप सिर्फ दो बार ही कैश निकाल सकते हैं.
12. वहीं एसबीआई अकाउंट होलडर्स एटीएम से 10,000 रुपये निकाल सकते हैं.
13. इस कार्डलेस सर्विस को चोरी और दूसरे फ्रॉड से बचने के लिए लाया गया है.