नई दिल्ली: कई बार बैंक अपने यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स लेकर आता है लेकिन शायद ही ऐसा पहली बार हो रहा है जहां अगर आप कोई सुझाव देते हैं तो आपको इनाम के रुप में एक बैंक 5 लाख रुपये का इनाम देगी. जी हां ये बिल्कुल सच बात है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऐसा करने जा रही है. दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए हैकाथन का आयोजन कर रही है. इसके तहत यूजर्स को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा जो कैश के रुप में होगा. लेकिन आखिर ये हैकाथन है क्या?


हैकाथन एक ऐसा कॉन्टेस्ट हैं जहां आपको हिस्सा लेने के लिए बैंक को सुझाव देना होगा. ये सुझाव इस विषय में होगा कि अगर कोई लोन लेकर भागता है तो उसे पकड़ने के लिए क्या किया जा सकता है. इसी को लेकर बैंक अपने यूजर्स को सुझाव दे रही है. जो सुझाव सबसे सटीक हुआ उसके लिए यूजर्स को इनाम के रुप में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. कॉन्टेस्ट का नाम एसबीआई प्रिडिक्ट फॉर बैंक 2019 रखा गया है.


इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 24 जनवरी 2019 से हो गई है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 तक है. यदि आप एक टीम के रूप में इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपकी टीम में अधिकतम 4 लोग हो सकते हैं. इसके बाद इसकी जांच होगी जहां जीतने वाले को 5 लाख और उप विजेता को 4 लाख रुपये इनाम के रुप में दिए जाएंगे.
कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.


https://sbi.stockroom.io/register