WhatsApp पर कैसे भेजें GIF वीडियो? सीखिए वॉट्सएप में GIF वीडियो बनाना
अगर आप किसी को बर्थडे या एनिवर्सिरी पर वॉट्सएप से विश कर रहे हैं और साथ में कोई फोटो या वीडियो का GIF बनाकर भेजना चाहते हैं तो ये काम एकदम आसान है. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में बस कुछ सेकेंड्स में GIF वीडियो भेज सकते हैं.
![WhatsApp पर कैसे भेजें GIF वीडियो? सीखिए वॉट्सएप में GIF वीडियो बनाना Send the GIF video in whatsapp, Easy tips to use the GIF in whatsapp WhatsApp पर कैसे भेजें GIF वीडियो? सीखिए वॉट्सएप में GIF वीडियो बनाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/11220542/whatsapp-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर लोग वॉट्सएप का यूज करते हैं और कुछ लोग फोटो और वीडियो को एडिट करके उनका एनिमेशन बनाकर शेयर करते हैं. अगर आप भी वॉट्सएप पर फोटो और वीडियो का एनिमेशन बनाना चाहते हैं तो ये काफी आसान है. आपको बताते हैं वॉट्सएप पर फोटो की वीडियो कैसे बनायी जाती है या वीडियो में एनिमेशन कैसे एड किये जाते हैं
एंड्रॉयड फोन से GIF वीडियो कैसे भेजे
सबसे पहले वॉट्सएप ओपन करें
जिस पर्सन को GIF वीडियो भेजनी है उसका चैटबॉक्स ओपन करें
इसके बाद अपने फोटो गैलरी में जायें
गैलरी में से जिस वीडियो GIF वीडियो बनाना है उसे सलेक्ट करें
वीडियो सलेक्ट करने के बाद उसके ऊपर टाइम ड्यूरेशन दिखायी देगी उससे 5 से 15 सेकेंड की ड्यूरेशन की वीडियो कट करें
वीडियो को कट करने के बाद राइट साइड में GIF का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और वीडियो भेज दें.
आईफोन से GIF वीडियो कैसे भेजें
सबसे पहले वॉट्सएप ओपन करें
जिसको वीडियो भेजनी है उसका चैटबॉक्स ओपन करें
राइट साइड में बने आइकन पर क्लिक करें और GIF भेज दें
अगर लाइव फोटो का GIF भेजना है तो फोटो में जाकर लाइव फोटो पर क्लिक करें और लॉन्ग प्रेस के बाद उसमें GIF का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करें तो वो लाइव फोटो GIF वीडियो के फॉर्म में चला जायेगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)