नई दिल्ली: जर्मन ऑडियो जाएंट सेनहाइजर नए सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी होम एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कंपनी अगले महीने की शुरुआत में अपने नए सराउंड स्पीकर्स या सब वूफर्स  पेश कर सकती है. कहा जा रहा है कि इसे ढाई से तीन लाख रुपये के प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा. स्पीकर्स  में डेडिकेटेड ऑडियो प्रोफाइल्स भी होगी जिसका इस्तेमाल यूजर्स अपने हिसाब से कर सकते हैं.


 कंपनी ने दावा किया है कि इनमें पांच सेटिंग्स दी गई हैं. जिसके जरिए यूजर्स स्पोर्ट्स, मूवीज, न्यूज़, म्यूजिक मोड्स को एक्सेस कर सकेंगे. साथ ही इन प्रोडक्ट्स में 3डी साउंड सिस्टम को पर्सनलाइज करने की भी सुविधा दी जाएगी.


कंपनी ने इससे पहले भारत में अपने प्रीमियम वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर सकती है. इस Sennheiser Momentum Wireless 3 की कीमत 34,990 होगी. वायरलेस 3 हेडफोन अलग-अलग सेटिंग्स दी जाएंगी जैसे, नॉइस कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंट साउंड. साथ ही इसमें म्यूजिक बंद होने के साथ हेडफोन के ऑटोमेटिक बंद होने का फीचर भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें यूजर्स को गूगल असिस्टेंट, सिरी और एलेक्सा जैसे वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी दी जाएगी.


जल्द सैमसंग यूजर्स को भी मिल सकता है iPhone जैसा ये खास फीचर-रिपोर्ट

2019 में स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, शाओमी बना नंबर वन ब्रैंड