नई दिल्ली: अगर आप उन लोगों में शुमार हैं जो हर महीने इस बात पर ध्यान देते हैं कि आने वाले महीने में कौन से फोन लॉन्च होने वाला है तो अब तैयार हो जाएं क्योंकि सितंबर का पूरा महीना जहां नए आईफोन के लिए होने वाला है तो वहीं इसके साथ और भी कई कंपनियां अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाएंगी. एपल के अपकमिंग इवेंट का आयोजन 12 सितंबर को होने वाला है. इसका आयोजन कैलिफोर्निया स्थित क्यूपर्टिनों में स्टीव जॉब्स के थिएटर में किया जाएगा. इस बार आईफोन का ये इवेंट इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि कंपनी इस बार तीन नए आईफोन से पर्दा उठाने वाली है. हालांकि एपल की तरफ से इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.


तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये महीना गैजेट लवर्स के लिए क्यों खास है


शाओमी इस बार भारत में एक प्रेस इवेंट का आयोजन करने वाला है जहां वो रेडमी 6, रेडमी 6A और मी ए2 लाइट से पर्दा उठा जाएगा. बता दें कि शाओमी मी ए2 लाइट को रेडमी 6 प्रो के तौर पर रिब्रैंड किया गया है. फोन में नॉच डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है. फोन में सिर्फ इतना ही फर्क है कि इसमें गूगल स्टॉक एंड्रॉय़ ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19;9 का है. फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 3 और 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन की बैटरी 4,000mAh की है.





शाओमी रेडमी 6 की अगर बात करें तो फोन में 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. रेडमी 6 में हिलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेजे तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी. फोन रेडमी MIUI 10 एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है.


शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का HD+ 18:9 का डिस्प्ले है. रेडमी 5 ए में हिलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा 13 और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज है.


वीवो वी11 प्रो


वीवो की तरफ से इस फोन को भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. वीवो ने इसके लिए सितंबर 6 को मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया है. जहां वो वी9 को भारतीय बाजार में उतारेगा. ऑफिशियल टीजर की अगर माने तो वीवो वी11 प्रो में वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी गई है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और ग्रेडियंट डिजाइन है.





वी11 प्रो में 6.41 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है. प्रोसेसर के मामले में फोन में 660 प्रोसेसर है जो 6 जीबी रैम और 512 जीपीयू के साथ आता है. वहीं फोन का कैमरा 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है तो वहीं 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.


वीवो वी11 प्रो में 3400mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. फोन एंड्रॉयड ओरियो फंनटच ओएस पर काम करता है,


रियलमी 2 प्रो


रियलमी 2 प्रो में 6 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660SoC दिया गया है जिसे इसी महीने 20,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. फोन को हाल ही लॉन्च हुए रियलमी 2 की तरह ही कहा जा रहा है. जिसमें सिर्फ कुछ ही बदलाव किए जाएंगे.