नई दिल्ली: वनप्लस 7 सीरीज को 14 मई को लॉन्च किया जा रहा है लेकिन इससे ठीक पहले कंपनी को बड़ा झटका लगा है. चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस ने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अपनी साख गंवा दी है. इस दौरान सैमसंग ने कंपनी को मात देकर नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है. ये तब हुआ जब वनप्लस अपना अगला सीरीज लॉन्च करने वाली है तो वहीं सैमसंग पहले ही देश में गैलेक्सी S10 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है. इस रिपोर्ट का खुलासा काउंटप्वाइंट ने किया है.


सैमसंग को ये उपलब्धि भारत में क्वार्टर 1 2019 में मिली है जहां कंपनी को पहले तीन क्वार्टर में वनप्लस से मात खानी पड़ी थी. काउंटरप्वाइंट के रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग को गैलेक्सी S10 सीरीज की वजह से काफी फायदा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 6T क्वार्टर 1 2019 में 26 प्रतिशत के शेयर के साथ बेस्ट सेलर था. तो वहीं अब क्वार्टर 1 में सैमसंग के गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ को 12 प्रतिशत और 16 प्रतिशत का शेयर मिला है जहां दोनों को मिला कर कंपनी का कुल शेयर 28 प्रतिशत हो चुका है. इससे कंपनी अब बाजार में नंबर एक हो चुकी है.


रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि सैमसंग, वनप्लस, एपल ने कुल 90 प्रतिशत शिपमेंट किए जिसमें प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल है. वहीं क्वार्टर 1 2018 में ये आंकड़ा 95 प्रतिशत का था जबकि हुवावे का सिर्फ 10 प्रतिशत.


वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गूगल के नए पिक्सल फोन भारत में कमाल कर सकते हैं.