नई दिल्लीः हेडफोन निर्माता कंपनी स्कलकैंडी ने सोमवार को अपनी वायरलेस रेंज में नया ब्लूटूथ 'जिब' इयरबड्स (कान में लगाया जाने वाला उपकरण) लॉन्च किया. इस उपकरण ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा. इसकी कीमत कंपनी ने 2,999 रुपये रखी है. 'जिब' इयरबड्स एमेजॉन डॉट इन से खरीदा जा सकता है और बाद में यह खुदरा दुकानों पर मौजूद होगा.


ये इयरबड्स चार वैरिएंट कलर में उपलब्ध होगा. एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी छह घंटे तक चलती है. कंपनी ने बताया कि ये नया ब्लूटूीथ इयरबड् रखने में बेहद आसान और छोटा है. इसे आसानी से यूजर अपने साथ कहीं भी ले जा सकता है. इसका डिजाइन यूदर के कान में नॉइस -आइसोलेटे फिट देता है जो म्यूजिक के अनुभव को और भी शानदार बनाता है.


कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया कि यह इन-लाइन माइक्रोफोन उपभोक्ताओं को कॉल को नियंत्रित करने और बिना फोन की मदद से संगीत की गति को बदलने में सक्षम बनाता है.