नई दिल्ली: एरिस्ता कंपनी ने स्मार्ट पर्स लॉन्च किया है, जोकि आपके मोबाइल को चार्ज कर सकता है. इतना ही नहीं अगर आप अपना पर्स कहीं पर भूल भी जाते हैं तो ये पर्स आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन देगा. आइए जानते हैं पर्स के बारे में पूरी डिटेल.
क्या हैं पर्स की खूबियां-
एरिस्ता कंपनी नेइटालियन लेदर से बना पर्स लॉन्च किया है. ये पर्स कोई साधारण पर्स नहीं है. ये एक स्मार्ट पर्स है. इसमें आप अपने पैसे और अपने एटीएम कार्डस को तो रख ही सकते हैं. साथ ही ये पर्स आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है. यदि आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप कम है और आपको हमेशा पावर बैंक अपने साथ रखना पड़ता है तो अब आपको अपने साथ पावर बैंक रखने की भी जरूरत नहीं है. इस पर्स के अंदर तीन तरह की चार्जिंग केबल लगी हुई है. जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. आप अपने एंड्रॉयड और एप्पल मोबाइल के साथ टैब को भी चार्ज कर सकते हैं. पर्स में 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है
पर्स में लगा हुआ है जीपीएस और हॉटस्पॉट
अगर आपको पर्स को भूलने की आदत है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ये पर्स आपके स्मार्टफोन में अलार्म की बजा देगा. पर्स में डिस्टेंस अलार्म का फीचर दिया हुआ है. इसके अलावा यदि कोई आपका पर्स चोरी कर लेता है तो भी अलार्म की मदद से आपको सचेत कर देगा. इस पर्स में टू वे एंटी लॉस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. पर्स में जीपीएस सेंसर भी लगा हुआ है. जिसकी मदद से आप अपने पर्स को ट्रेक भी कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने पर्स की लास्ट लोकेशन जान पाएंगे. इतना ही नहीं यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो भी चिंता की बात नहीं है. पर्स के अंदर वाई-फाई हॉटस्पॉट लगा हुआ है. पर्स को आप अमेजन से मंगवा सकते हैं. पर्स की कीमत 6,200 रुपये है. साथ ही पर्स के साथ मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलती है.
ये भी पढ़ें-
Vivo U20 की सेल आज, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स, जानिए