नई दिल्ली: गुरूवार सुबह एक बिजनेसमैन के लिए काफी खराब दिन था. दरअसल बिजनेसमैन अपने घर से ऑफिस जा रहा था और उसके कार के सीट के बगल में उसका स्मार्टफोन रखा हुआ था. अनिल नायर एक कृषि उपकरण बिजनेसमैन है जो अपने ऑफिस जा रहे थे और उनके बगल में उन्होंने अपना फोन रखा हुआ था. लेकिन तभी ही अचानक फोन में ब्लास्ट हो गया.


दरअसल कार चलाते वक्त अनिल ने देखा कि उनके मोबाइल फोन के अंदर से काफी धुंआ निकल रहा था. उन्होंने तुंरत गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया और फोन को फेंक दिया. जैसे ही वो फोन से दूर जाने लगे फोन में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. अनिल ने बताया कि वो हर दिन अपने फोन को पॉकेट में रखते थे लेकिन उस दिन उन्होंने फोन को अपने सीट के बगल में रखा था. अगर वो फोन उनके पॉकेट में रहता तो उन्हें काफी गंभीर चोट आ सकती थी.


अनिल ने आगे बताया कि, ' मैंने अभी तक फोन को किसी इंजिनियर के पास नहीं भेजा है मैंने एरिया मैनेजर से बात किया है और उसके बाद ही मैं उस फोन को उन्हें सौपूंगा.