74वें स्वतंत्रता दिवस पर लावा ला रहा है तिरंगा अवतार में स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava खास अंदाज में मनाने को तैयार है. Lava ने अपने तीन स्मार्टफोन Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 को तिरंगा अवतार में बिक्री के लॉन्च करने करने का मन बनाया है. इन्हें 'ProudlyIndian' स्पेशल एडिशन के तहत लॉन्च किया जा रहा है.
![74वें स्वतंत्रता दिवस पर लावा ला रहा है तिरंगा अवतार में स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स Smartphone in tricolor avatar, bringing lava on 74th Independence Day, know what are the features 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लावा ला रहा है तिरंगा अवतार में स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/11092144/pjimage-98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस को अलग तरह से सेलिब्रेट करने के लिए तैयार है. 'ProudlyIndian' स्पेशल एडिशन के तहत Lava जल्द ही अपने तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, उन स्मार्टफोन्स को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस बार इन स्मार्टफोन्स को तिरंगा अवतार में लॉन्च किया जा रहा है. दरअसल, भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए लावा ने अपने तीन स्मार्टफोन Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 को तिरंगा अवतार में दोबारा लॉन्च करने करने का मन बनाया है.
ProudlyIndian स्पेशल एडिशन के तहत हो रहे लॉन्च
भारतीय बाजार में Lava A5 की कीमत 1,333 रुपये है जबकि Lava A9 की कीमत 1,574 रुपये है. इन्हें 'ProudlyIndian' स्पेशल एडिशन के तहत लॉन्च किया जा रहा है. इन फोन्स के पीछे की तरफ भारतीय तिरंगे जैसा डिज़ाइन बनाया गया है.
Lava Z61 Pro
Lava Z61 Pro बाजार में डुअल-सिम के साथ आता है, जिसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही Lava Z61 Pro का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 128 GB का माइक्रोएसडी लगा कर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. Lava Z61 Pro में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं आगे की और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Lava A5
Lava A5 में डुअल-सिम स्लॉट दिया गया है. इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1,000 mAh की बैटरी जी गई है. फोन 123x51x12.85 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.
Lava A9
Lava A9 फोन में 2.8 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें पीछे की ओर 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 32 GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. Lava A9 में 1,700 mAh बैटरी दी गई है.
इसे भी देखेंः
अमेजन पर भारी डिस्काउंट में बिक रहा है iPhone 11, ऑफर का अंतिम दिन आज
Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Samsung के इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)