BEST DEAL: ये स्मार्टफोन बना देगें आपकी इस दीवाली को खास
दीवाली का त्योहार बस आने ही वाला है. ऐसे में आप सब कुछ खास खरीददारी करने के लिए एकदम तैयार होगें. अगर आप की इस दीवाली स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जो बना देगें आपकी दीवाली को खास
![BEST DEAL: ये स्मार्टफोन बना देगें आपकी इस दीवाली को खास Smartphones Diwali List Flipkart Amazon Deals Apple Iphone 8 Galaxy Note BEST DEAL: ये स्मार्टफोन बना देगें आपकी इस दीवाली को खास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/07134549/collage4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऩई दिल्ली: दीवाली का त्योहार बस आने ही वाला है. ऐसे में आप सब कुछ खास खरीदारी करने या अपेन चाहने वालों को तोहफा देने की सोच रहे हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है. अगर आप इस दीवाली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो आपकी इस दिवाली को खास बना देंगे.
आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस
अगर आप इस त्यौहार के सीजन में अपने फोन को रिप्लेस करना चाहते हैं तो बेशक आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. ये फोन अभी 3 रंगों में उपलब्ध हैं. एमेजन पर अभी आईफोन 8 के 64GB वैरिएंट पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है. इस छूट के बाद आप इस आईफोन को महज 59,999 रूपए में खरीद सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर आईफोन 8 प्लस पर भी 4,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट के साथ आप इसे 69,985 की कीमत में खरीद सकते हैं. बाजार में इसकी कीमत 73,000 रुपये से शुरु है. ये दोनों फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और साथ ही आईफोन 8 प्लस में डुअल रियर कैमरे का ऑप्शन भी दिया जा रहा है जिसमें पोट्रेट लाइटिनिंग मोड है.
आईफोन8 और 8 प्लस को 64 और 256 दो मैमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. आईफोन 6, आईफोन 6S और 5S वाले यूजर अगर अपने पुराने आईफोन को बदलना चाहते हैं तो आईफोन 8 एक अच्छा विकल्प होगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 आईफोन को बाजार में सैमसंग के नए फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट से कड़ी टक्कर मिल रह है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 शानदार फोन है और दीवाली की खुशियों को बेहतर बनाने के लिए आप इस पर भरोसा कर सकतें हैं. ये फोन 6GB रैम और 64 GB वैरिएंट में अभी उपलब्ध है. सैमसंग स्टोर और एमेजन इंडिया दोनों जगह इसकी कीमत करीब 67,900 रूपए है.
HDFC डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर इसमें करीब 4 हजार रूपए का कैशबैक मिलेगा. साथ ही सैमसंग फ्री वायरलेस चार्जर देने ऑप्शन भी दे रहा है. खास बात ये है कि कस्टमर्स इसके लिए बाद में अलग से भी क्लेम कर सकते हैं. इस फोन में 12MP के डुअल रियर OIS कैमरा दिया गया हैं. इस फोन का स्क्रीन का रेशियो 18:9 है.
HTC U11-
भले ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की तरह HTC UII में 18:9 की स्क्रीन न हो लेकिन इसे कम आंकना भूल ही होगी. ये फोन आईफोन 8 प्लस और गेलेक्सी नोट 8 फोन्स की तुलना में थोड़ा में सस्ता है. इस फोन में 51,900 के रेट में 5.5 इंच के हाई क्वालिटी डिस्प्ले है. ये फोन 6GB रैम और 128GB में उपल्बध है. ये एज सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है.
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 +
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भी बेहतरीन फोनों में शुमार किए जाते हैं और कंपनी के सक्सेसफुल स्मार्टफोन में से एक हैं. डिस्काउंट के साथ गैलेक्सी S8 53,900 रुपये और गैलेक्सी S8 + 60,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
एपल आईफोन 7 , आईफोन 7 प्लस -
एपल आईफोन 7 का 32 GB मॉडल फ्लिपकार्ट और एमेजन पर पर 39,999 के रेट में उपलब्ध हैं. कंपनी ने पिछले साल इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. डिस्काउंट के साथ आईफोन 7 प्लस 128GB के स्टोरेज के साथ 60,999 के कीमत में उपलब्ध है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जो इसे खास बनाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)