स्मार्टफोन 2018: इन स्मार्टफोन्स का मार्केट में हुआ नाम तो वहीं ये फोन पूरी तरह रहे फ्लॉप
मार्केट में जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स ने कमाल किया उनमें एपल, सैमसंग और गूगल के फोन शामिल थे जो आईफोन XR, गैलेक्सी S9 और पिक्सल 3 है.
नई दिल्ली: साल 2018 स्मार्टफोन की दुनिया के लिए काफी शानदार रहा तो वहीं इस साल कई कंपनियों ने ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किया जिन्हें लोगों ने पहली बार देखा और चौंक गए. मार्केट में जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स ने कमाल किया उनमें एपल, सैमसंग और गूगल के फोन शामिल थे जो आईफोन XR, गैलेक्सी S9 और पिक्सल 3 है. वहीं कई स्मार्टफोनस कंपनियां बजट स्मार्टफोन भी लेकर आई जो हिट रहे इनमें ओप्पो और वीवो शामिल है.
लेकिन इस साल स्मार्टफोन यूजर्स ने काफी तेज और पॉवरफुल स्मार्टफोन देखे तो वहीं बेहतरीन हॉर्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बनिशेन फोन की खास बात रही. कैमरे के मामले में भी कई स्मार्टफोन टॉप पर रहे जिसमें लो लाइट कैमरा फीचर ऑउट ऑफ द वर्ल्ड था.
तो चलिए नजर डालते हैं इस साल के सबसे बेस्ट और फ्लॉप फोन के बारे में
गूगल पिक्सल 3- बेहतरीन फोटो
आईफोन XR- बेस्ट वैल्यू आईफोन
गैलेक्सी नोट 9- एंड्रॉयड पॉवर यूजर्स के लिए शानदार फोन
वनप्लस 6T- प्रीमियम स्मार्टफोन का बॉस
मोटो जी6- बेस्ट बजट फोन
हुवावे मेट 20 प्रो- पॉवर और बेहतरीन डिजाइन वाला फोन
LG V40 ThinQ- सबसे शानदार
साल 2018 के सबसे अलग फोन
Huawei P20 Pro: ग्रेडिएंट डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा
Oppo Find X: पॉप अप कैमरा मॉड्यूल
Vivo X21: पहला इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर वाला फोन
Razer Phone 2: गेमर्स के लिए बेहतरीन प्रीमियम फोन
Red Hydrogen One: हॉलीवुड को देखते हुए एक शानदार फोन
साल 2018 के विजेता
एपल- आईफोन सेल की वजह से खरब डॉलर कंपनी
वनप्लस- टी मोबाइ से सपोर्ट मिला, अमेरिका में 249 प्रतिशत बढ़ी सेल
सैमसंग- अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी
हुवावे- सेल के मामले में एपल को छोड़ा पीछे
साल 2018 में जो फिसड्डी साबित हुए
हुवावे- चीनी सरकार से साझेदारी को लेकर तो वहीं अमेरिकी ट्रेड प्रतिबंध का उल्लंघन
ZTE- एक और चीनी ब्रैंड को हुवावे के साथ जुड़ना पड़ा जहां अमेरिका के राष्ट्रपति को बीच में आना पड़ा तो वहीं कॉम्पोनेंट को बैन कर कहीं न कहीं ZTE का व्यापार भी खराब कर दिया गया. हालांकि अब बैन को हटा दिया गया है.
Palm- न जाने किस मकसद से लॉन्च किया गया. लेकिन आप इसे एक फोन नहीं कह सकते.