Smartphones Under 15000: अगर 15 हजार के बजट में लेना चाहते हैं बढ़िया समार्टफोन तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस
15 हजार रुपये के बजट में हाल ही में कई 5G स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए गए हैं. अगर आप भी इस बजट में नया फोन लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ सजेशंस लेकर आए हैं, आइए इन पर एक नजर डालते हैं.
![Smartphones Under 15000: अगर 15 हजार के बजट में लेना चाहते हैं बढ़िया समार्टफोन तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस Smartphones to be taken in the budget of 15 thousand, then these are the latest options from Samsung to Realme Smartphones Under 15000: अगर 15 हजार के बजट में लेना चाहते हैं बढ़िया समार्टफोन तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/20/c608328c482b6f8b265a81bf0ae9f5ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट 15 हजार रुपये के आसपास या फिर इससे कम है तो हाल ही में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा है. इनमें से कई फोन 5G नेटवर्क सपोर्टेड हैं. इन फोन्स में आपको न सिर्फ अच्छे कैमरा फीचर्स मिलेंग बल्कि परफॉर्मेंस में भी काफी दमदार हैं. आइए जानते हैं इस बजट में कौन-कौन से ऑप्शंस अवेलेबल हैं.
Samsung Galaxy F22
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 700x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये तय की गई है. वहीं फोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 14,499 रुपये तय की गई है.
Realme 8 5G
Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2400/1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में Dimensity 700 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिसके बाद 4GB रैम को 8GB और 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकता है. ये फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 नाइट स्केप फिल्टर दिए गए हैं. वहीं 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.
Poco M3 Pro 5G
Poco M3 Pro 5G में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Poco M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.
Oppo A53s 5G
ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन काफी जबरदस्त फीचर से लैस है और इसकी कीमत 14,990 रुपये है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 13+2+2MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है.
ये भी पढ़ें
इन फीचर्स से लैस है Spark Go 2021, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)