अरे वाह! अब Smoking छुड़वाने में भी मदद करेगी Smartwatch, रिसर्चर ने बना दी कमाल की App
हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर पर नजर रखने के साथ-साथ अब स्मार्टवॉच सिगरेट की आदत छुड़वाने के भी काम आएगी. रिसर्चर ने एक ऐप बनाई है, जो इस लत को छोड़ने में मदद करेगी.
स्मार्टवॉचेज जिंदगी को आसान करने से लेकर जिंदगी बचाने तक के काम आ रही है. ये ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट आदि पर नजर रखती हैं और कई बार आपातकालीन स्थितियों में लोगों को अलर्ट कर देती हैं ताकि उन्हें समय पर मेडिकल सहायता मिल सके. अब ये सिगरेट छोड़ने में भी लोगों की मदद करेंगी. जी हां, वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका निकाला है, जिससे लोगों को सिगरेट की लत छोड़ने में मदद मिल सकती है.
स्मोकिंग छोड़ने में लोगों की मदद कर सकती है स्मार्टवॉच- रिसर्च
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में सामने आया है कि स्मार्टवॉच लोगों की स्मोकिंग की आदत छुड़ाने में मदद कर सकती है. यहां के रिसर्चर ने एक मोशन सेंसर ऐप बनाई है, जो उन हैंड मूवमेंट्स की पहचान कर सकती है, जो सिगरेट पीते समय होते हैं. यानी यह ऐप पता लगा लेगी कि यूजर ने अपने हाथ में सिगरेट पकड़ रखी है. यह डिटेक्ट होते ही यह स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा और वाइब्रेशन होगा.
मैसेज में होगी स्मोकिंग छोड़ने के फायदों की बात
ऐप यूजर्स को ऐसे मैसेज दिखाएगी, जिनमें स्मोकिंग छोड़ने के फायदे बताए गए होंगे. एक मैसेज में लिखा है कि स्मोकिंग छोड़ने से आपको सांस लेने में आसानी होगी. दूसरे मैसेज में लिखा है, 'याद रखें, आपने सिगरेट क्यों छोड़ने का फैसला किया था.' ऐप यह भी बता देगी कि यूजर ने दिन में कितनी सिगरेट पी ली है.
स्मार्टफोन की नहीं पड़ेगी जरूरत
इस ऐप को ऑपरेट करने के लिए स्मार्टवॉच काफी है और इसे किसी फोन से पेयर करने की जरूरत नहीं है. इसकी रिसर्च के लिए 18 लोगों को ट्रायल में शामिल किया गया था, जो दिन में 10 सिगरेट पीते थे, लेकिन इस आदत को छोड़ने के लिए तैयार थे. इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने बताया कि ऐप पर दिख रहे मैसेज उनके लिए मददगार साबित हुए.
ये भी पढ़ें-