Smartwatches Under 1000: कम कीमत में चाहिए भरपूर फीचर्स वाली स्मार्टवॉच? आज ही खरीदें
अगर आप सस्ते बजट में बढिया स्मार्टवॉच देख रहे हैं तो आपके पास boat, noise और अन्य कंपनियों के कई ऑप्शन मौजूद हैं. इन स्मार्टवॉचेज में कॉल, नोटिफिकेशन, हार्ट रेट ट्रैकिंग और अन्य सुविधाएं मिलती हैं.
Smartwatches under 1K: आजकल स्मार्टवॉच फैशन के साथ-साथ जरूरत की चीज भी बन गई है. स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद फोन के कई फीचर्स को स्मार्टवॉच से ही ऑपरेट किया जा सकता है. फिटनेस के शौकीन लोगों के लिए तो बेहद काम की चीज है. अगर आप भी नए साल पर अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो हम 1,000 रुपये से कम कीमत में भरपूर फीचर्स वाली स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं.
boAt Xtend Call Plus Smart Watch
इस स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाली इस वॉच में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन मिलते हैं. इसमें हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने वाले सेंसर लगे हुए हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद बैटरी 10 दिन तक चलती है. 88 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ यह अमेजन पर 999 रुपये में उपलब्ध है.
Noise Vivid Call 2 Smart Watch
1.85 इंच HD डिस्प्ले वाली यह स्मार्टवॉच वाटर प्रूफिंग के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. स्पेशल फीचर के तौर पर इसमें एक्टिविटी ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और हार्ट रेट मॉनिटर मिलता है. अमेजन पर 83 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह 999 रुपये में मिल रही है.
OLYWIN Best Boost T800 Ultra Orange Smart Watch
इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की HD टचस्क्रीन मिलती है. बिल्ट-इन ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की मदद से आप स्मार्टवॉच पर कॉल रिसीव कर सकते हैं और यहीं से फोन कर सकते हैं. इसमें भी आपको हार्ट रेट, स्टेप्स और कैलोरी काउंटर मिलता है. वर्कआउट पर नजर रखने के लिए इसमें कई स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 दिन तक चल सकती है. अमेजन से आप इसे 559 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Winter Gadgets Under 1K: सर्दियों में खूब काम आएंगे ये गैजेट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम