नई दिल्लीः स्नैपचैट के सीईओ इवान थॉमस स्पीगल के भारत जैसे ‘गरीब देश’ में व्यापार न बढ़ाने की बात के बाद देश में स्नैपचैट को लेकर खासा गुस्सा है. भारत में नाराज यूजर्स इसे तेजी से अनइंस्टॉल कर रहे हैं. पांच स्टार रेटिंग वाले इस एप की रेटिंग एक स्टार हो गई है. ये एप आखिर क्या है? ये कैसे काम करता है? और कब-कब इसे लेकर विवाद हुआ? Snapchat से जुड़ी हर वो जानकारी जो आपके लिए जरुरी है वो हम आपको बता रहे हैं.
क्या है स्नैपचैट एप?
स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप है. इस एप को साल 2011 में लॉन्च किया गया था. ये एप खासकर फोटो और वीडियोज़ को ध्यान में रख कर बनाई गई है. एंड्रॉयड और iOS दोनों दोनों ही डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस एप का इस्तेमाल कर सकते है. इस एप पर यूजर्स तस्वीर और वीडियोज़ शेयर करते हैं. इन वीडियो और तस्वीरों पर टेक्स्ट के जरिए अपनी बात लिखी जा सकती है. एप के जरिए यूजर जो भी वीडियो क्लिप या तस्वीर शेयर करता है उसे 'स्नैपचैट स्टोरी' कहा जाता है. ये स्नैपचैट स्टोरी 24 घंटे तक रहती हैं. इसके बाद ये स्टोरीज़ खुद-ब-खुद गायब हो जाती है. इसके बैकअप के लिए आपको तस्वीर का स्क्रीनशॉट और वीडियो डाउनलोड करना होगा.
कैसे काम करता है स्नैपचैट?
भारत में ये एप खासकर नौजवानों में लोकप्रिय है. तस्वीरों और वीडियो के जरिए लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले इस एप को इसके फिल्टर्स खास बनाते हैं. इस एप में कई तरह के फिल्टर दिए गए हैं. इसके जरिए आप अपने चेहरे को दूसरे के चेहरे में तब्दील कर सकते हैं. साथ ही डॉग-किटेन(बिल्ली) वाले फिल्टर्स नौजवानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस एप में आपकी आवाज बदलने के लिए भी फिल्टर दिए गए हैं. इस फिल्टर के जरिए यूजर किसी भी वीडियो में अपनी आवाज बदल सकता है.
कब-कब इस एप को लेकर हुई कंट्रोवर्सी?
साल 2016 में एआईबी कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने स्नैपचैट फिल्टर का इस्तेमाल कर सचिन तेंदुलकर और स्वर कोकिला लता मांगेश्कर को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. जिसे लेकर तन्मय को आलोचना का सामा करना पड़ा था. इसमें जिस तरह की बात लता मांगेश्कर और सचिन के बीच दिखाई गई थी इसे लेकर लोगों ने खासी आपत्ति जताई थी. बाद में तन्मय भट्ट ने वीडियो को लेकर सफाई पेश की थी.