Lok Sabha Election 2019: स्नैपचैट ने वोटर्स के लिए लॉन्च किया नया टूल, जानिए क्या है खास
स्नैपचैट हर राज्य में एक स्नैप भेजेगा जहां पोल की जानकारी को चुनाव आयोग के पोर्टल के साथ लिंक किया जाएगा.'' इससे यूजर्स को पूरी जानकारी मिल पाएगी. स्नैपचैट ने कई टूल्स को भी लॉन्च किया है जिसमें फिल्टर्स, स्टिकर, बिटमोजी, लेंसेस और स्नैप मैप इंटिग्रेशन शामिल है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले लोगों को जागरुक करने के लिए फोटो मैसेजिंग एप स्नैपचैट ने बुधवार को पोल की जानकारी और दूसरी चीजों को देखते हुए भारतीय वोटर्स के लिए नया टूल लॉन्च किया है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, ''10 अप्रैल को कंपनी अपने यूजर्स को एक रिमाइंडर भेजेगी जहां उन्हें वोट डालने और अपने मतदान क्षेत्र के बारे में जानकारी देगी कि वो कहां जाकर वोट डाल सकते हैं. स्नैपचैट हर राज्य में एक स्नैप भेजेगा जहां पोल की जानकारी को चुनाव आयोग के पोर्टल के साथ लिंक किया जाएगा.'' इससे यूजर्स को पूरी जानकारी मिल पाएगी.
स्नैपचैट ने कई टूल्स को भी लॉन्च किया है जिसमें फिल्टर्स, स्टिकर, बिटमोजी, लेंसेस और स्नैप मैप इंटिग्रेशन शामिल है. स्नैपचैटर्स इन लेंस और फिल्टर को चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
स्नैप मैप यूजर्स को एक नया तरीका देगा जिससे वो ऑनलाइन वोटर रोल को चेक कर सकते हैं. फोटो मैसेजिंग एप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एप को नए तरीके से डिजाइन किया है.