नई दिल्ली: गूगल पिक्सल 3 और 3 XL की लीक्स को लेकर रोजाना नए नए खुलासे किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक फोन के डिजाइन के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. एक बार फिर फोन के कुछ इमेज लीक हुए हैं. इमेज को एंड्रॉयड पुलिस के जरिए शेयर किया गया है. लेकिन इस इमेज के पीछे एक ऐसा किस्सा है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल इस इमेज को एक कैब ड्राइवर ने लीक किया है. दरअसल प्री प्रोडक्शन के पहले एक व्यक्ति इस फोन को लेकर कैब में यात्रा कर रहा था लेकिन वो अपना फोन कैब में ही भूल गया जिसके बाद फोन की तस्वीरों को कैब में बैठे ड्राइवर ने लीक कर दिया. हालांकि फोन जिस व्यक्ति का था उसे वापस कर दिया गया है.


 



Source: android police

अगर आप पिक्सल 3 XL के लेटेस्ट लीक से वाकिफ हैं तो ये इमेज आपको ज्यादा नहीं चौकाएगी. फोन पर टॉप नॉच की सुविधा दी गई है. तो वहीं स्पीकर और डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है. वहीं फोन के नीचे भी स्पीकर है. फोन के बैक की अगर बात करें तो इसमें हॉफ ग्लास मेटल लुक दिया गया है. फोन में सिंगल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


हालांकि गूगल ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो इस फोन पर से कब लॉन्च करेगा लेकिन फोन को 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. और अधिक लीक्स की अगर बात करें तो फोन के साथ पिक्सल लैपटॉप और वॉच को भी लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन सर्च जाएंट ने एक इवेंट में इस बात का खुलासा किया था कि वो इस बार स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं कर रहा है.