नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग एक ऐसा शब्द बन चुका है जिसका इस्तेमाल हम कहीं भी बैठे कर सकते हैं. तो वहीं फैशन, टेक्नॉलजी, इलेक्ट्रॉनिक और दूसरी कैटेगरी की कोई भी चीज हम घर बैठे मंगवा सकते हैं. इन चीजों को हमतक पहुंचाने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे एमेजन और फ्लिपकार्ट इस पूरी कोशिश में रहते हैं कि उनसे कोई गलती न हो जाए और वो जल्द से जल्द प्रोडक्ट को अपने यूजर्स के पास पहुंचा दें.



लेकिन जैसे जैसे ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस् की पॉपुलेरिटी बढ़ती गई लोगों के साथ धोखा भी बढ़ता गया. जैसे किसी यूजर ने मंगवाया कुछ और लेकिन उसके पास कोई और प्रोडक्ट् डिलीवर हो गया. तो वहीं कई बार किसी ने फोन मंगवाया लेकिन डब्बे में ईंट निकल गई. खैर ऐसे मामले तो अक्सर आम लोगों के साथ ही होते आए हैं लेकिन अगर आपको हम ये बताएं कि हाल ही में ऐसी एक घटना बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा के साथ घटी है.



जी हां हम बात कर रहें हैं सोनाक्षी सिन्हा कि जिन्होने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एमेजन से 18,000 रुपये का हेडफोन मंगवाया था लेकिन जैसे ही उन्होंने डब्बा खोला वो चौंक गई. जी हां दरअसल हेडफोन की जगह डब्बे में एक लोहे का टुकड़ा निकला. सोनाक्षी ने तुरंत एमेजन को ट्विटर पर टैग किया जिसके बाद एमेजन ने माफी मांगी. लेकिन जब तक ऐसा होता लोगों ने ट्विटर पर सोनाक्षी के लिए कमेंट्स की झड़ी लगा दी.

सोनाक्षी द्वारा ट्विटर पर की गई शिकायत के बाद एमेज़न ने इसपर फौरन जवाब देते हुए लिखा कि ओह! ये अमान्य है. आपके हालिया शॉपिंग अनुभव और हमारे सपोर्ट टीम से संपर्क करने के अनुभव के लिए हम माफी चाहेंगे. कृपया करके अपनी जानकारी यहां शेयर करें. हम आपसे सीधे संपर्क करेंगे.



सोनाक्षी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने एमेजन का मजाक बनाना शुरू कर दिया.