एक्सप्लोरर
Advertisement
CES 2019: सोनी ने लॉन्च किया ऐसा स्पीकर जो पकड़ कर रखेगा आपके बियर का ग्लास
स्पीकर में हैंडल और स्टैंड की सुविधी दी गई है. स्पीकर का हाइलाइट डिजाइन इसका ऊपर की तरफ से खुल जाना है. दोनों टॉप पैनल्स खुलने के बाद आप इसमें 4 बड़े ग्लास फिट कर सकते हैं. जो बियर के अलावा, जूस, पानी, या फिर किसी और चीज के हो सकते हैं.
नई दिल्ली: सोनी ने सीईएस 2019 में एक GTK PG10 पार्टी स्पीकर को लॉन्च किया है जो आपके बियर के ग्लास को रख सकता है. लेकन यहां सवाल ये है कि आखिर इस जापानी कंपनी ने इस तरह के गैजेट को क्यों लॉन्च किया? क्योंकि ये एक साथ 4 बियर के ग्लास पकड़ सकता है. तो अगर आप पार्टी एनिमल हैं और अपने बियर के ग्लास को शेयर नहीं करना चाहते या फिर एक सुरक्षित या ऐसे जगह पर रखना चाहते हैं जहां आपको याद रहे तो स्पीकर आपके लिए हैं. स्पीकर का ऊपरी हिस्सा ट्रे की तरह है. सोनी ने इस स्पीकर को वॉटर प्रूफ भी बनाया है यानी की अगर ग्लास गिर भी जाए तो फिर भी आपके स्पीकर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. इस स्पीकर की कीमत 17,540 रुपये है.
स्पीकर में हैंडल और स्टैंड की सुविधी दी गई है. स्पीकर का हाइलाइट डिजाइन इसका ऊपर की तरफ से खुल जाना है. दोनों टॉप पैनल्स खुलने के बाद आप इसमें 4 बड़े ग्लास फिट कर सकते हैं. जो बियर के अलावा, जूस, पानी, या फिर किसी और चीज के हो सकते हैं. कंपनी के अनुसार ये थोड़ा अलग डिवाइस है लेकिन इसमें डिजिटल सिंग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो बाहरी साउंड को अपने आप एडैप्ट कर लेता है. दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो स्पीकर में एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, USB कनेक्ट, ऑक्स इनपुट और माइक्रो इनपुट की सुविधा दी गई है. साथ में आडियो कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. तो वहीं गाने को आगे और पीछे या अगला गाना सुनने के लिए भी बटन्स दिए गए हैं. स्पीकर की बैटरी बैकअप 13 घंटों की है. पार्टी स्पीकर को कहीं भी उठा कर रखा जा सकता है तो वहीं इसे बंद कर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.Coolest thing at #CES so far... This silly "Party Speaker" from Sony with built-in cup holders for the beers. I need one. pic.twitter.com/dyRwar8E8T
— Cory (@xguntherc) January 8, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
चुनाव 2024
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion