स्पीकर में हैंडल और स्टैंड की सुविधी दी गई है. स्पीकर का हाइलाइट डिजाइन इसका ऊपर की तरफ से खुल जाना है. दोनों टॉप पैनल्स खुलने के बाद आप इसमें 4 बड़े ग्लास फिट कर सकते हैं. जो बियर के अलावा, जूस, पानी, या फिर किसी और चीज के हो सकते हैं. कंपनी के अनुसार ये थोड़ा अलग डिवाइस है लेकिन इसमें डिजिटल सिंग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो बाहरी साउंड को अपने आप एडैप्ट कर लेता है.
दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो स्पीकर में एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, USB कनेक्ट, ऑक्स इनपुट और माइक्रो इनपुट की सुविधा दी गई है. साथ में आडियो कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. तो वहीं गाने को आगे और पीछे या अगला गाना सुनने के लिए भी बटन्स दिए गए हैं. स्पीकर की बैटरी बैकअप 13 घंटों की है. पार्टी स्पीकर को कहीं भी उठा कर रखा जा सकता है तो वहीं इसे बंद कर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.