नई दिल्लीः सोनी इंडिया ने आज एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार लॉन्च किया. इसकी कीमत 2,64,990 रुपये है. इस कैमरे में हाई-रेजॉल्यूशन का 42.4 मेगापिक्सल का बैक-इलुमिनेटेड 'एक्समोरर आर सिमोस' इमेज सेंसर लगा है. इसकी शूटिंग स्पीड 10 फ्रेम प्रति सेकेंड की है और ये फुल एफ/एई ट्रैकिंग के साथ आता है.
इस कैमरा में 4K वीडियो क्वालिटी, वाइड डायनेमिक रेंज और नोयॉज रिडक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं.
यह कैमरा लाइव व्यू मोड में लगातार आठ फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से शूट कर सकता है.
यह कैमरा 'इमेजिंग एज' सॉफ्टवेयर सुईट के साथ आता है जो यूजर्स को प्री-प्रोसेसिंग से लेकर पोस्ट-प्रोसेसिंग तक में मदद करता है. इस नए कैमरे की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर बनाई गई है और इसमें सोनी का 'Z' सीरीज बैटरी लगाया गया है, जिसकी क्षमता पहले के मॉडलों में लगाई गई 'W' सीरीज की तुलना में दोगुनी है.
नया कैमरा वाई-फाई से भी लैस है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या एफटीपी सर्वर में आसानी से फाइलों को ट्रांसफर किया जा सकता है.
Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
सोनी ने लॉन्च किया मिररलेस A7R III कैमरा, कीमत 2,64990 रुपये
ABP News Bureau
Updated at:
14 Nov 2017 10:27 PM (IST)
सोनी इंडिया ने आज एक नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार लॉन्च किया. इसकी कीमत 2,64,990 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -