Sony ने भारत में लॉन्च किया नया वारयलेस हेडफोन, कीमत 8,990 रुपये
इसमें डिजिटल साउंड एनहांस्मेंट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जो ठीक WH-1000XM3 में था. सोनी ने 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है तो वहीं कनेक्टिविटी के मामले में ब्लूटूथ v4.2. XB700 A2DP, AVRCP, HFP, HSP ऑपरेशन को भी सपोर्ट करता है.
![Sony ने भारत में लॉन्च किया नया वारयलेस हेडफोन, कीमत 8,990 रुपये Sony launches WH-XB700 wireless headphone for rs 8,990 in india Sony ने भारत में लॉन्च किया नया वारयलेस हेडफोन, कीमत 8,990 रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/10140654/D3I8MkFWkAAh5Wf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले साल सोनी ने अपना अभी तक का सबसे बेस्ट हेडफोन यानी की WH-1000MX3 लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने एक और नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च किया है जो एक्सट्रा बेस लाइनअप के साथ आता है. इस हेडफोन का नाम सोनी WH-XB700 है. इस हेडफोन की खास बात इसका पतला डिजाइन प्रोफाइल और 30mm ड्राइवर्स है. हेडफोन की कीमत 8,990 रुपये है और ये दो रंगों में आता है जिसमें ब्लैक और ब्लू शामिल है. आज से ये इस हेडफोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह खरीद सकते हैं.
स्पेक्स
इसमें डिजिटल साउंड एनहांस्मेंट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जो ठीक WH-1000XM3 में था. कंपनी का कहना है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स को एक अलग तरह का साउंड मिलता है. हेडफोन में बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट, सिरी गूगल असिस्टेंट, सिरी और एमेजन एलेक्सा दिया गया है. सोनी ने 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है तो वहीं कनेक्टिविटी के मामले में ब्लूटूथ v4.2. XB700 A2DP, AVRCP, HFP, HSP ऑपरेशन को भी सपोर्ट करता है. तो वहीं कोडेक्स जैसे क्वालकॉम aptX, SBS भी इसमें शामिल है.
सोनी ने कहा कि इसे एक बार चार्ज करने पर आपको 30 घंटे का बैकअप मिलता है तो वहीं इसमें यूएसबी टाइप सी की भी सुविधा दी घई है यानी की 10 मिनट के चार्ज पर आपको 90 मिनट का बैकअप मिलेगा. ये iOS और एंड्रॉयड दोनों सपोर्ट करता है यानी की सोनी कनेक्ट एप.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)