नई दिल्लीः सोनी इंडिया ने मंगलवार को दुनिया का सबसे तेज एसएफ-जी सीरीज का एसडी कार्ड उतारा जो खास तौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया. हाईटेक सुविधाओं से लैस है. एसएफ-जी सीरीज की राइट स्पीड 299MB/सेकेंड है, जो डिजिट इमेजिंग डिवाइस के फास्टेस्ट परफॉमेंस सपोर्ट करती है. जिससे हाई-रिजॉल्यूशन की तस्वीरों को लंबे समय तक लागातार शूट कर सकता है. यह बफर के क्लियर करने के समय को भी बचाता है.
ये एसडी कार्ड 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध हैं, जिनकी हर सेकेंड में 300 एमबी की रीड स्पीड है, जो बड़ी फाइलों को तेजी से कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर सकता है.
एसएफ-जी 32/टी 1 इन कार्ड की कीमत 6,700 रुपये, एसएफ-जी 64/टी 1 की 11,000 रुपये और एसएफ-जी 128/टी1 की कीमत 19,900 रुपये है. सभी कार्ड के साथ पांच साल की वारंटी मिलेगी और यह 3 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
एमआरडब्ल्यू-एस 1/टी1 इन कार्ड रीडर की कीमत 2,300 रुपये है, जो एक साल की वारंटी के साथ आती है. यह 3 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.