नई दिल्लीः सोनी मोबाइल्स ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपने दो नए फ्लैगशिप एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन्स में एडवांस मोशन आई कैमरा, हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो स्टीरियो फ्रंट स्पीकर और IP68 सर्टिफायड हैं जिसका मतलब है कि ये वॉटर रेसिस्टेंट होगा. ये दोनों ही एक्सपीरिया स्मार्टफोन मार्च महीने में उपलब्ध होंगे. हालांकि सोनी ने इनकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
Sony Xperia XZ2 के स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया XZ2 में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. ये स्मार्टफोन ट्रिल्यूमिनस HDR डिस्प्ले दिया गया होगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो 8.0 पर चलता है. इसके सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट बाजर में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो सोनी हमेशा ही अपने बेहतरीन कैमरा लेंस के लिए जाना जाता रहा है. इसमें कंपनी ने 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा जो 8x जूम के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 4k HDR रिकॉगनिशन दिया गया है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जो 400 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है.
एक्सीरिया XZ2 में 3180mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग के साथ आता है.
Xperia XZ2 Compact के स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट भी सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट होंगे. एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाला ये स्मार्टफोन 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्शून 1080x2160 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले भी ट्रिल्यूमिनस HDR दिया गया है जो सोनी के X-रिएलिटी इंजन पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC औऱ 4 जीबी रैम दी गई है.
ये स्मार्टफोन ब्लैक, ,सिल्वर, मूज़ ग्रीन और कोरल पिंक कलर वेरिएंट में आएगा.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो मोशन आई रियर सेंसर के साथ आता है. ये कैमरा 4k HDR वीडियो शूट करने में सक्षम है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है. 64 जीबी की स्टोरेज को 400 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. क्विक चार्जिंग तकनीक के साथ 2870mAh की बैटरी दी गई है.