नई दिल्लीः सोनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZs दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सोमवार को लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है. इसकी बिक्री 11 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी. सोनी सेंटर्स, चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स और फ्लिपकार्ट पर 4 से 10 अप्रैल के बीच इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है. इस दौरान बुकिंग कराने वालों को 4,990 रुपए के सोनी B-10 वायरलेस स्पीकर्स फ्री दिए जाएंगे.
Xperia XZs की स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन आइस ब्लू, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर्स में एवेलेबल होगा. 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा इसकी खासियत है, जिससे 960 फ्रेम/सेकेंड की स्पीड से सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. सोनी का दावा है कि यह मार्केट में अवेलेबल किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से 4 गुना स्लो वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इससे 4K वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.
एक्सपीरिया XZs 19 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है. इसमें प्रिडिक्टिव फेस डिटेक्शन, लेसर ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसी कई खासियतें हैं.
इसमें 2,900 mAh की लीथियम-ऑयन बैटरी है. यह 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
सोनी एक्सपीरिया XZs और एक्सपीरिया XZ में क्या है फर्क?
एक्सपीरिया XZs
डिस्प्ले : 5.2 इंच फुल एचडी (गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन)
प्रोसेसर : क्वार्ड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉएड 7.0 नॉगट
प्राइमरी कैमरा : 19 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल
रैम : 4 जीबी
स्टोरेज : 64 जीबी
बैटरी : 2,900 mAh
एक्सपीरिया XZ
डिस्प्ले : 5.2 इंच डिस्प्ले (गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन)
प्रोसेसर : क्वार्ड-कोर 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉएड 7.0 नॉगट (अपग्रेडेबल)
प्राइमरी कैमरा : 23 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल
रैम : 3 जीबी
स्टोरेज : 64 जीबी