Sony Linkbuds Launch: सोनी (Sony) ने मार्केट में ईयरबड्स के एक दिलचस्प पेयर को पेश किया है. यूनिक ओपन रिंग डिजाइन के साथ आने वाला Sony Linkbuds कंपनी के प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. ईयरबड्स में एक 12mm ड्राइवर दिया गया है, जो 360 रियलिटी ऑडियो के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए Sony के इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 और DSEE भी दिए गए है. सोनी ने दावा किया है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 17.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं.


Sony Linkbuds के स्पेसिफिकेशंस



  • Sony Linkbuds में आपको 12mm ओपन एंड ड्राइवर्स दिए गए है. 

  • Sony Linkbuds की नई विकसित रिंग ड्राइवर यूनिट में ऑडियो पारदर्शिता के लिए डायाफ्राम का केंद्र खुला हुआ है, जिससे आप चारों ओर की आवाज़ों को साफ सुन सकते हैं. इससे आपको हमेशा पता रहेगा कि कही कोई आपको आवाज तो नहीं दे रहा है.

  • Sony Linkbuds का नया डिज़ाइन LinkBuds को घर से काम करने, म्यूजिक सुनने, गेमिंग सहित कई उपयोगों के लिए सही साथी बना देता है.

  • Sony Linkbuds में सटीक वॉयस पिकअप तकनीक दी गई है, जो एडवांस वॉयस सिग्नल प्रोसेसिंग करती है.


बता दें, सोनी के नॉइस रिडक्शन एल्गोरिथ्म (Noise Reduction Algorithm) को एआई मशीन लर्निंग का उपयोग करके विकसित किया गया था, जिसमें नॉइस को दबाने और आपकी आवाज को स्पष्ट रूप से निकालने के लिए 500 मिलियन से अधिक आवाज के सैंपल का उपयोग हुआ था.


Sony Linkbuds की कीमत और ऑफर्स


Sony Linkbuds को 19,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. हालांकि अमेजन पर 25% की छूट दी जा रही है. इन्हे अमेजन से विशेष ऑफर के चलते 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. Sony Linkbuds सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव), www.ShopatSC.com पोर्टल, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और भारत में अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं.


WhatsApp के अपकमिंग अपडेट से किसी ग्रुप में भी किसी को नहीं दिखेगा अपना मोबाइल नंबर