Sony ने दिखाई नेक्स्ट जनरेशन PlayStation 5 की पहली झलक, इस साल के अंत में होगा लॉन्च
सोनी ने PS5 के साथ ही PS5 डिजिटल एडिशन की भी झलक दिखाई है. कंपनी के इस नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग कंसोल की टक्कर माइक्रोसॉफ्ट के नए कंसोल X-Box Series X से होगी.
गेमिंग के शौकीनों का अपने कंसोल से लगाव बेहद खास होता है. फिर चाहे वो प्लेस्टेशन (PlayStation) हो या एक्स बॉक्स (X Box), दोनों ब्रांड की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. ये कंसोल बनाने वाली कंपनी सोनी (प्ले स्टेशन) और माइक्रोसॉफ्ट (एक्स बॉक्स) अपने प्रोडक्ट को लगातार अपडेट करती रहती हैं और साथ ही नए मॉडल भी पेश करती हैं. इसी होड़ में सोनी ने प्लेस्टेशन के नये वर्जन PlayStation 5 (PS5) की पहली झलक दिखाई है.
स्लीक डिजाइन और वर्टिकल स्टैंडिंग है खासियत
जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने गुरुवार को एक इवेंट में नई जनरेशन के इस गेमिंग कंसोल को लोगों के सामने पेश किया. हालांकि कंपनी ने अभी इसके पूरे फीचर नहीं बताए हैं. कंपनी ने इस इवेंट एक वीडियो के जरिए सिर्फ इसकी बाहरी रूप लोगों को दिखाया.
सफेद रंग का ये कंसोल बेहद स्लीक है और अपने डिजाइन के कारण बहुत खूबसूरत लग रहा है. इसकी खास बात ये है कि इसे वर्टिकली खड़ा भी किया जा सकता है. इसमें छोटे से विंग्स भी दिए गए हैं, जो हीट को दूर करने में मदद करेंगे. कंपनी ने इसका डिजिटल वर्जन भी पेश किया, जो बिना 4K ब्लू रे डिस्क ड्राइव के होगा.
X-BOX Series X से है टक्कर
प्लेस्टेशन का ये नया अपडेटेव वर्जन मुख्य कंप्टीटर एक्स बॉक्स के नए कंसोल X-BOX Series X की टक्कर के लिए उतारा है. PS5 और PS5 डिजिटल वर्जन के डिजाइन में भी मामूली अंतर है.
फिलहाल इन दोनों प्रोडक्ट की कीमत और लॉन्च की तारीख कंपनी ने नहीं बताई है. हालांकि इस साल के अंत तक कंपनी अपने अपडेटेड कंसोल को दुनियाभर में लॉन्च कर देगी.
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन दिखाएंगे लोगों को सही रास्ता! गूगल मैप्स की आवाज बन सकते हैं शहंशाह