नई दिल्लीः सोनी ने अपना नया फोन एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है. ये देशभर के रिटेलस्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसे ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वैरिएंट के में लॉन्च किया गया है.
कंपनी दे रही है ऑफर
इस स्मार्टफोन को पहली बार इस साल फरवरी में MWC2017 में उतारा गया था. इस स्मार्टफोन पर सोनी कई नए ऑफर दे रही है. इसके साथ सोनी UCH12 क्विक चार्जर जिसकी कीमत 1,490 रुपये है फ्री दे रही है. इसके अलावा खरीदने वालों को तीन महीने के लिए Sony LIV का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं स्मार्टफोन की खरीद पर स्टाइल कवर स्टैंड मिलेगा. जिसकी कीमत बाजार में 3,490 रुपये है.
एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा की खूबियां
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा में 6 इँच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 64 बिट मीडियाटेक (2.3GHz+ 1.6GHz क्वार्डकोर) प्रोसेसर दिया गया है. 4 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है.
डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. इसमें 23 मेगापिक्सल का Exmor आरएस इमेज सेंसर कैमरा दिया गया है जो हाइब्रिड फोकस के साथ आता है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
एक्सपीरिया XA1 अल्ट्रा में 2700mAh की बैटरी दी गई है जो एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस पर चलता है.कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें
4G LTE, जीएसम (2G),HSPA+ (3G) ऑप्शन दिए गए हैं.