नई दिल्ली: जापान की मशहूर कंपनी सोनी का फ्लैगिशप स्मार्टफोन एक्पीरिया एक्सजेड भारी कटौती के साथ मिल रहा है है. कंपनी ने इसकी कीमत में 10 हजार रुपये तक की बड़ी कटौती की है.


सोनी के इस फ्लैगिशप स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 51,990 रुपये रखी गई थी. जिसे बाद में घटा कर 49,900 रुपये कर दी गई. अब कंपनी 10 हज़ार रुपये की भारी कटौती करते हुए 39,990 में बेच रही है. आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर इसे खरीद सकते हैं.


हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 41,990 रुपये रखी है.


इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें तीन रियर कैमरा हैं.


क्या है एक्सपीरिया एक्सजेड की खूबियां




  • एक्सपीरिया एक्स जेड में 5.2 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की मजबूती के साथ प्रोटेक्ट किया गया है.

  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा जिसे कंपैटिबल करने के लिए 3 जीबी की रैम दी गई है.

  • वहीं स्टोरेज की बात करें कंपनी एक्सपीरिया एक्सजेड में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मुहैया करा रही है.

  • सोनी का ये स्मार्टफोन दो सिम स्लॉट के साथ आता है जिसमे 4G वीओएलटीई की सुविधा दी गई है.

  • कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

  • एक्सपीरिया एक्सजेड स्मार्टफोन की खासियत है इस स्मार्टफोन का कैमरा जो लो लाइट फोटोग्राफी कर सकता है. इसके अलावा एक्सजेड के कैमरे से डीएसएलआर की तरह की भी तस्वीरें क्लिक करने का एक्सपीरियंस भी मिलता है.

  • पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी इस डिवाइस में 2900 एमएएच की बैटरी दी है.


सोनी की तरफ से घटाए गई कीमतें सीमित समय के लिए हैं या स्थाई रहेंगी इस बात की जानकारी कंपनी ने अभी मुहैया नहीं कराई है.