सुपर स्लो मोशन कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ2, कुछ ऐसे होंगे फोन के स्पेसिफिकेशन
भारत में ये फोन अगले हफ्ते से मिलेगा जहां यूजर्स इसे लिक्विड ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली: सोनी ने इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक्पीरिया XZ2 से पर्दा उठा दिया था. फोन एडवांस मोशन आई कैमरा टेक्नॉलजी, हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो, फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स, वाटर रेसिस्टेंस, एचडीआर डिस्प्ले और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न प्रोसेसर के साथ आता है. भारत में ये फोन अगले हफ्ते से मिलेगा जहां यूजर्स इसे लिक्विड ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
फोन की कीमत
भारत में फोन की कीमत 72,990 रुपये होगी जो सेलेक्ट सोनी सेंटर और सेलेक्ट मोबाइल स्टोर्स पर मिलेगी. स्मार्टफोन 1 अगस्त से ग्राहको के लिए उपलब्ध होगा.
फोन के स्पेसिफिकेशन
सोनी के इस फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी + ट्राईलूमिनस एचडीआर डिस्प्ले होगा जो एक्स रिएलटी डिस्प्ले इंजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन की सुविधा के साथ आएगा. फोन एंड्रॉयड ओरिया 8.0 ओरियो ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा और डुअल नौनो सिम सपोर्ट करेगा. फोन में स्नैपड्रैग्न 845 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है.
एक्सपीरिया XZ2 में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा दिया है जो ऑटोफोकस बर्स्ट, हाईब्रिड ऑटोफोकस के साथ आता है. फोन में 4K HDR रिकॉर्डिंग, 960fps सुपर स्लो मोशन, 8x डिजिटल जूम और स्टेडी शॉट टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया गया है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो 23mm वाइड एंगल लेंस और स्टेडी शॉट के साथ आता है. फोन में 64 जीबी ufs इंबिल्ट स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 3180mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी की अगर बात करें फोन में यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, मीराकास्ट, स्क्रीन मिरर्रिंग, VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ग्लोनास, वायरलेस चार्जिंग और गूगल कास्ट की सुविधा दी गई है. रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेसंर को प्लेस किया गया है. स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है.