नई दिल्ली: सोनी Xperia XZ3 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं. वहीं इस स्मार्टफोन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फोन को IFA 2018 में जर्मनी के बर्लिन में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन फोन के लॉन्च से पहले ये अफवाह है कि फोन के टॉप पर नॉच स्नैपड्रैग्न 845 SoC दिया जाएगा. वहीं स्मार्टफोन अपने पिछले वर्जन यानी की Xperia XZ2 से काफी हल्का और पतला होगा. फोन में 18:9 डिस्प्ले होगा जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन में दो सिम कार्ड का स्पोर्ट दिया जाएगा जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा.
फोन का स्पेसिफिकेशन
फोन का स्पेसिफिकेशन चीनी ब्लॉग सुमाहोइनफो पर लीक हुआ. फोन के बारे में अगर और बात करें तो फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा जिसमें 5.7 इंच का फुल HD+ 1080x2160 पिक्सल्स डिस्प्ले होगा जो 18:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 SoC दिया गया है जो एड्रेनो 630 GPU और 6 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा दी जाएगा जो 19 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा. वहीं 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया जाएगा जो f/1.6 अपर्चर पर काम करेगा.
फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें 64 जीबी और 128 जीबी शामिल है. वहीं स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, और यूएसबी टाइप सी दिया जाएगा. वहीं फोन में 3240mAh की बैटरी दी गई है.