नई दिल्लीः सोनी भारत में 4 अप्रैल को अपना नया डिवाइस एक्सपीरिया XZs लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने होने वाले इवेंट के लिए इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए है. कंपनी ने इस डिवाइस को MWC 2017 में उतारा था.


सोनी एक्सीरिया XZs एक्सपीरियाXZ का ही छोटा वर्जन है. एकसपीरिया XZ में 5.2 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की मजबूती के साथ प्रोटेक्ट किया गया है. स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा जिसे कंपैटिबल करने के लिए 4 जीबी की रैम दी गई है.


वहीं स्टोरेज की बात करें कंपनी एक्सपीरिया XZs में 32 जीबी और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मुहैया करा रही है. सोनी का ये स्मार्टफोन दो सिम स्लॉट के साथ आता है जिसमे 4G वीओएलटीई की सुविधा दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


एक्सपीरिया XZs स्मार्टफोन की खासियत है इस स्मार्टफोन का कैमरा लो लाइट फोटोग्राफी कर सकता है. इसके अलावा XZs के कैमरे से डीएसएलआर की तरह की भी तस्वीरें क्लिक करने का एक्सपीरियंस भी मिलता है. पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी इस डिवाइस में 2900 एमएएच की बैटरी दी है.