साउंड वन ने पेश किया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन v10, 10 मीटर है कनेक्टिविटी रेंज
पोर्टेबल डिजाइन वाला ये हेडफोन बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है. फुल चार्जिंग पर ये हेडफोन 8 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
![साउंड वन ने पेश किया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन v10, 10 मीटर है कनेक्टिविटी रेंज Sound One introduced wireless Bluetooth headphones v10, equipped with 10 meters connectivity range साउंड वन ने पेश किया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन v10, 10 मीटर है कनेक्टिविटी रेंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26122025/sound-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हांग-कांग बेस्ड कंपनी साउंड वन ने अपना बेहतरीन वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन v10 पेश किया है. इसकी कीमत 1,390 रुपए रखी गई है. कस्टमर्स इसे अमेजन-फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. v10 ब्लुटूथ v5.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इस हेडफोन की कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर की है.
v10 हेडफोन को 40mm स्पीकर्स लगे हुए हैं जो शानदार साउंड आउटपुट देते हैं. यूजर्स को इससे बेहतरीन बास और एक्यूरेट नोट्स का एक्सपीरिएंस मिलता है. इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है जो 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. फुल चार्जिंग पर ये हेडफोन 8 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है.
बाकी फीचर्स की बात करें तो यूजर्स इसमें माइक्रो एसडी और ऑक्स केबल के जरिए भी म्यूजिक सुन सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में अपना इन इयर स्टिरियो बास E20 हेडफोन लॉन्च किया था. जिसे कस्टमर्स 999 रुपए में खरीद सकते हैं. हेडफोन को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके साथ 1 साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है. कस्टमर्स इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
Sound One E20 इयरफोन की खासियत उसकी क्लियर, क्रिस्प वॉयस क्वालिटी है. बेहतरीन साउंड आउटपुट के लिए इसमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें 3.5 एमएम का ऑडियोजौक भी दिया गया है.
जियो ने अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया 2020 रुपये वाला प्लान, जानिए इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा
क्या आप जानते हैं कि 2019 में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कौन से हैं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)