नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी कंपनी साउंडकोर (अंकर) ने भारत में TWS Liberty AirX  हेडफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक ये बेहतर ऑडियो परफॉर्मेन्स देने में सक्षम हैं. TWS Liberty AirX में जबरदस्त बैटरी लाइफ दी गई है. यह प्रॉडक्ट सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.कंपनी इस प्रोडक्ट पर 18 महीनों की वारंटी दे रही है. इनकी कीमत 7999 रुपये है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.


नये TWS Liberty AirX  हेडफोन्स ब्लूटूथ V5.0 के साथ आते हैं जिससे किसी भी डिवाइस के साथ ये आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. Liberty AirX  का डिजाइन सुविधाजनक है ताकि  यूज़र्स को उन्हें इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. ये ज्यादा आराम देते हैं


Liberty AirX  में सीवीसी 8.0 नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल किया है. प्रत्येक ईयरबड में एक माइक्रोफोन लगाया गया है जो आवाज़ को ऑप्टिमाइज़ करता है जबकि पीछे के शोर को कम किया जाता है जिससे दूसरे छोर पर बातचीत स्पष्ट तरीके से सुनाई देती है.


TWS Liberty AirX  बेहतर ढंग से ग्राफीन ड्राइवर्स से ट्यून्‍ड हैं जोकि फ्रीक्वेंसी की रेंज में म्यूज़िक को बेहतरीन तरीके से प्रदान करते हैं. बिना किसी बाहरी शोर के स्पष्ट बातचीत के लिए ड्यूएल माइक्रोफोन्स स्टीरियो की वाला ऑडियो उपलब्ध कराता है.


बात बैटरी की करें तो इनमें 185 एमएएच बैटरी लगी है जोकि सिंगल चार्ज करने पर 28 घंटों तक का प्लेटाइम मिलता है. आप इस डिवाइस को कहीं भी ले जा सकते हैं. आप वीकएंड हाईकिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इंटीग्रेटेड टच कंट्रोल आपको इस्तेमाल के दौरान इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.


साउंडकोर किफायती दाम में ग्राहकों के लिए अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स लेकर आती रहती है. कंपनी को उम्मीद है ये नए Liberty AirX ग्राहकों  को पसंद आयेंगे, क्योंकि इनमें बढ़िया क्वालिटी मिलती है. रोजाना की जरूरत के हिसाब से ये काफी उपयोगी साबित होंगे.


यह भी पढ़ें 

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट कार चार्जर, कीमत 799 रुपये