नई दिल्ली: Anker के स्वामित्व वाली कंपनी Soundcore ने  म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए भारत में अपना नया ब्लूटूथ ईयरफोन Rise को लॉन्च किया हैं.  इस डिवाइस की कीमत 1,999 रखी है और यह 18 महीने की वारंटी के साथ आता है. यह यह ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध है. नए Soundcore Rise की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.


कंपनी ने इसे खास वर्क फ्रॉम होम की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया है. इसे इस तरीके से डिजाइन किया है ताकि आप घंटो इसे पहन सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने पर कानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होती और यह आरामदायक रहता है. एक बार इसे चार्ज करने पर 10 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं या 12 घंटे तक बात कर सकते हैं.


इसमें ब्लूटूथ 4.1 वर्जन के साथ, 8mm के ड्राइवर्स दिए हैं ताकि बेहतर साउंड मिले. Soundcore Riseको हाइड्रोफोबिक IPX5 इंजीनियरिंग की तकनीक और नैनोकोटिंग से बनाया गया है, जिससे किसी भी माहौल में हेडफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.इस पर पसीने और धूल मिट्टी का कोई प्रभाव नहीं होता, जिससे यह वर्कआउट के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.


इस हेडफोन का इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन यूजर्स को डिवाइस को हाथ लगाए बिना म्यूजिक को मैनेज करने की सुविधा देता है.इससे आप गाने बदल सकते हैं, आवाज को कम या ज्यादा कर सकते हैं और हैंड्स फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. यह ईयरफोन मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते हैं, जिससे तारें आपस में बिल्कुल नहीं उलझती क्योंकि ईयरबड्स के मैग्नेटिक पैनल जब इस्तेमाल में नहीं होते तो लॉक हो जाते हैं.


Realme Buds वायरलैस नेकबैंड ईयरफोन्स से होगा मुकाबला


नए Soundcore Rise का सीधा मुकाबला Realme Buds वायरलैस नेकबैंड ईयरफोन्स से होगा. क्लियर और हैवी बास साउंड की वजह से Realme Buds वायरलेस ईयरफोन्स  बेहतर माने जा रहे हैं. इनकी कीमत 1799 रुपये रखी है. इनका डिजाइन प्रीमियम है. इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ज्यादा देर तक इस्तेमाल किया जा सके. साउंड के मामले में ये निराश होने का मौका नहीं देते. इसका वजन हल्का है और इसे इस्तेमाल करना भी मजेदार रहता है.


यह भी पढ़ें 

Samsung को टक्कर देने के लिए LG Stylo 6 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स