नई दिल्ली: 5G सर्विस को लॉन्च करने की शुरूआत हो चुकी है जहां टॉप के देश एक दूसरे को टक्कर देने में लगे हैं कि कौन सबसे पहले 5G सर्विस को अपने यहां लॉन्च करेगा. अगर ये टेक्नॉलजी लॉन्च होती है तो स्मार्ट सिटी, ऑटोनॉमस कार और आर्थिक विकास में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दक्षिण कोरियन के टॉप मोबाइल करियर के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रोसिडेंट Ryu Young Sang ने कहा कि, ' दक्षिण कोरियन कंपनियां ऐसी सर्विस प्रोवाइड करवा रही है जो स्पीड और पिक्चर क्वालिटी के मामले में यूजर्स के हाई स्टैंडर्ड पर सटीक बैठती है.'


Ryu ने आगे कहा कि, 5G गेमिंग इंडस्ट्री का फ्यूचर पूरी तरह से बदलकर रख देगा जहां किसी भी गेम को खेलने के लिए कम से कम समय लगेगा.  इस टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स को 4जी से 20 गुना ज्यादा डेटा स्पीड मिलेगी. तो वहीं कम लोटेसी वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चअल रियलटी के लिए बेहतर सपोर्ट. कई बार ऐसा होगा जब यूजर्स को 100 गुना तक ज्यादा स्पीड मिलेगी.


दक्षिण कोरियन कैरियर्स ने कई बिलियिन 5जी की मार्केटिंग और विज्ञापन में खर्च कर दिए हैं. SK टेलीकॉम के पॉप स्टार्स और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट तक को अपने पहले 5जी कस्टमर बना चुका है. ऑपरेटर का अनुमान है कि साल 2019 के अंत तक 1 मिलियन 5जी कस्टमर्स आ जाएंगे. कुल यूजर्स की अगर बात करें तो ये 27 मिलियन है. छोटे राइवल केटी कॉर्प अपने एलटीई सर्विस से भी सस्ती कीमत पर प्लान्स देगा जहां यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और 4 साल का इंस्टॉलमेंट मिलेगा जिससे 5 जी डिवाइस को खरीदा जा सकेगा.


बता दें कि सैमसंग पहली ऐसी कंपनी थी जिसने फरवरी के महीने में पहला 5जी फोन लॉन्च किया था. इस दौरान कंपनी ने गैलेक्सी एस10 को लॉन्च किया था तो वहीं एक फोल्डिंग स्मार्टफोन भी. इससे एक बात तो तय हो गई कि इस लॉन्च के साथ सैमसंग ने कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. वहीं LG भी अब अपना पहला 5जी फोन इसी महीने दक्षिण कोरिया में लॉन्च करने की तैयारी में है.


जबकि अमेरिका का कैरियर वेरिजॉन भी 11 अप्रैल को दो शहरों में 5 जी नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में है.