Jio के इन खास किफायती प्रीपेड प्लान में मिलता है 2GB डाटा, जानें और क्या हैं फायदे
पिछले साल के आखिर में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाईं थी. इसके बावजूद रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए आकर्षक प्रीपेड प्लान दे रही है.
नई दिल्ली: अगर आप रिलायंस जियो कस्टमर हैं तो ये खबर आपके लिए है. जियो ने अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाने के बाद अपने दो पुराने 98 और 129 रुपए वाले अफोर्डेबल प्लान्स को फिर से शुरू कर दिया है. Jio अपने कस्टमर्स के लिए समय समय पर बेहतर टैरिफ प्लान पेश करता रहता है. पिछले साल टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने कई प्लान लॉन्च किए थे. हम आपको Jio के कुछ खास प्लांस के बारे में बता रहे हैं.
98 रुपये का प्लान
Jio के इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आईयूसी मिनट मिलेंगे. वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.
129 रुपये का प्लान
Jio के इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.हालांकि, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस पर 1000 एफयूपी मिनट भी मिलते हैं.
329 रुपये का प्लान
Jio के इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को 6 जीबी डाटा और 1000 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसमें Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है जब की अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 एफयूपी मिनट की सुविधा मिलती है.
1,299 रुपये का प्लान
इस प्लान की वेलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस मिलेंगे. Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 एफयूपी मिनट मिलते हैं.
Pebble Impulse फिटनेस वॉच 24 घंटे रखती है आपकी सेहत का ध्यान, कमाल के हैं फीचर्स
MediaTek प्रोसेसर के साथ आ सकता है samsung का नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स