नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी वीवो ने अपने स्मार्टफोन V5 प्लस का स्पेशल एडिशन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. आपको बता दें कि वीवो ने अपने स्पेशल एडिशन वाले इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है. कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की. इस फोन की कीमत 25,990 रुपये है. यह मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसके पीछे वीवोआईपीएल का लोगो है.


वीवो V5 प्लस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एड्रिनो 506 GPU के साथ आता है. फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है


कैमरा फ्रंट वीवो V5 प्लस की सबसे बड़ी खूबी है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का. कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फ़ीचर मौजूद हैं. इसकी बैटरी 3160 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिट स्कैनर भी है.


वीवो इंडिया के प्रमुख विवेक झाग ने एक बयान में कहा, "आज ऑनलाइन शक्ति की कोई अनदेखी नहीं कर सकता. हम अपने उपभोक्ताओं को यह एक्सक्लूसिव उत्पाद खरीदने का मौका देना चाहते हैं."