Sponsored: Cashify के साथ पाएं स्मार्टफोन पर इंस्टेंट कैशबैक
नई दिल्लीः भारत का रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है. अमेरिकी कंपनी डेलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 तक ये मार्केट 4 बिलियन का आंकड़ा छू सकता है. कैशिफाई भारतीय रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे अग्रणी ब्रांड है. भारत के इस सबसे बड़े इलेक्ट्ऱॉनिक रिकॉमर्स पोर्टल पर हर महीने एक लाख इस्तेमाल किए स्मार्टफोन बेंचे जाते हैं. ये प्लेटफॉर्म औसतन अपने ग्राहकों को 6500 रुपये देता है.
कैशिफाई अपने ग्राहकों को बेहद आसान इकॉनमिक सॉल्यूशन देता है जिसके जरिए वे पुराने स्मार्टफोन को बेंच सकते हैं. ये करना बेहद आसान है. इसके लिए कैशिफाई की वेबसाइट पर जाएं और उस डिवाइस को चुनें जिसे बेंचना चाहते हैं. इतना करने के बाद डिवाइस को आपके यहां आकर कलेक्ट कर लिया जाएगा. उदाहरण के लिए ऐसे समझे कि अगर आप आईफोन 7 को बेंचते हैं तो इसकी अधिकतम कीमत 23,700 रुपये इस पोर्टल से पायी जा सकती है. कैशिफाई का एप एंड्रॉयड और आईफोन के लिए डाउनलोड किया जा सकेगा.
कैसे करेगा काम?
- जो यूजर्स अपना स्मार्टफोन बेंचना चाहते हैं उनसे कुछ आसान से सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल स्मार्टफोन की स्थिति से जुड़े होंगे.
- स्मार्टफोन की स्क्रीन की स्थिति
- मॉडल नंबर और ब्रांड
- वारंटी की जानकारी
इस सवालों के जरिए आपके स्मार्टफोन की कीमत का आकलन करके कैशिफाई बताता है. इसके बाद कैशिफाई की ओर से एग्जीक्यूटिव आपके घर पर आकर फोन मॉडल को जांचेगा और तय नकदी देगा.
कैशिफाई इन दिनों प्रमोशनल ऑफर लेकर आया है. इसके जरिए ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन पर 200 रुपये अधिक कमा सकते हैं. ये ऑफर पाने के लिए आपके ABP प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा. ये ऑफर लिमिटेड यूजर्स के लिए नहीं होगा. मोटोरोला, शाओमी, सैमसंग, वनप्लस और एपल जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन पर पाया जा सकता है.