Sponsored: आज से Amazon.in पर बिक रहा है Samsung Galaxy C7 Pro, कीमत ₹ 27,990
नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग का स्मार्टफोन Samsung Galaxy C7 Pro आज से एमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आज से आप इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस की खरीद पर कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
यहां क्लिक करें!!! और Amazon.in पर खरीदें !!!
C7 प्रो में हैं ये खूबियां
Samsung Galaxy C7 Pro पिछले साल आए Galaxy C7 का अपग्रेटेड वर्जन है. इसका सबसे खास फीचर है स्लिम प्रीमियम मेटल डिज़ाइन. Samsung Galaxy C7 Pro गोल्ड और नेवी ब्लू दो वाइब्रेंट कलर्स में अवेलेबल है. ये दोनों ही कलर्स बहुत अट्रैक्टिव हैं जो इसे Galaxy C9 Pro से अलग बनाता है. गैलेक्सी C7 प्रो में 5.7 इंच सुपर एमोलेड का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 386 पीपीआई है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
अगर कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही फोन के दोनों साइड मैटल रेप्ड हैं और पीछे टॉप और बॉटम में स्ट्राइप्ड एंटीना लाइन्स हैं. ये फोन पकड़ने में बहुत ही कम्फर्टेबल और दिखने में बहुत ही क्लासी हैं. डिस्प्ले ऐसा है जिसे आप तेज रोशनी में भी बिना किसी परेशानी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां क्लिक करें!!! और Amazon.in पर खरीदें !!!
Samsung Galaxy C7 Pro के सभी फीचर्स
- 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है.
- 4 जीबी रैम है.
- 2.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है.
- 1080*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन है.
- 156.5*77.2*7 एमएम डायमेंशंस हैं.
- 3300 एमएएच की बैटरी है.
- बहुत ही स्लीक इस फोन का वजन मात्र 172 ग्राम है.
- इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है. कैमरे से फुल एचडी वर्जन में वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.
- इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है. इसके अलावा आप लगभग 265 जीबी तक का एसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां क्लिक करें!!! और Amazon.in पर खरीदें !!!
सबसे खास जो है वो है इसका ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले और सैमसंग पे फीचर. इतने सारे फीचर्स से लैस Samsung Galaxy C7 Pro को लांच करने का मकसद Vivo V5 Plus, Oppo F3 Plus जैसे स्मॉर्टफोन्स को कड़ी टक्कर देना है. लंबा है लेकिन स्लिम होने की वजह से ये आसानी से ग्रिप में आ जाएगा.
तो फिर देर किस बात कि उठाइए अपना स्मार्टफोन और आज ही बुक करें लेटेस्ट फीचर्स से लैस Samsung Galaxy C7 Proको.