नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो के सस्ते डेटा टैरिफ की टक्कर में टेलीकॉम कंपनियां हर दिन नए नए टैरिफ प्लान उतार रही हैं. इसी कड़ी में वोडाफोन ने 'Super Hour' प्लान उतारा है. ये Super Hour कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए होगा. 7 रुपये से शुरु होने वाले इस टैरिफ प्लान में फ्री वोडाफोन-टू-वोडाफोन कॉल और अनलिमिटेड 4G/3G डेटा मिलेगा. वहीं पोस्टपेड यूजर इस प्लान को USSD कोड डायल कर पा सकते हैं.


इस प्लान को यूजर कभी भी ले सकता है. साथ ही इसका कई दूसरे रिचार्ज का साथ भी लाभ पाया जा सकता है. अगर आप अनलिमिटेड डेटा यूजर हैं तो आप ये प्लान नहीं ले सकेंगे.


आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन ने स्टूडेंट सर्वाइवल किट प्लान लॉन्च किया. जिसकी कीमत 352 रुपये है. इस प्लान में 84 जीबी डेटा और फ्री कॉल कंपनी दे रही है. इस प्लान की वैद्यता 84 दिन होगी. हर दिन मिलने वाले डेटा की 1 जीबी FUP लिमिट दी गई है. फ्री कलिंग के लिए भी वोडाफोन ने लिमिट रखी. इसमें 300 मिनट हर दिन कॉलिंग के लिए फ्री मिलेगा वहीं एक हफ्ते के लिए ये लिमिट 1200 मिनट होगी.