Stuffcool PB9018W Magnetic Wireless Powerbank: भारतीय कंपनी Stuffcool ने मार्केट में अपना एक नया वायरलेस मैग्नेटिक पावरबैंक लॉन्च किया है. Stuffcool का यह पावरबैंक मेड इन इंडिया (Made in India) है और इसमें 10000mAh की बैटरी दी गई है. Stuffcool का यह एक पॉकेट साइज पावरबैंक है. इसे कहीं लेकर आना-जाना बेहद आसान है.
Powerbank में है Apple की Magsafe Charging Technology
Stuffcool के इस नए पावरबैंक में एपल की Magsafe चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. इस पावरबैंक से iPhone 12 सीरीज से लेकर iPhone 13 सीरीज तक को आसानी से चार्ज किया जा सकता हैं.
Stuffcool Magnetic Wireless Powerbank के Specifications
Stuffcool के इस पावरबैंक में मैग्नेटिक चार्जर दिया गया है, जिससे आप तमाम वायरलेस सपोर्ट वाली अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, Stuffcool Magnetic Wireless Powerbank के साथ वायर चार्जिंग का भी सपोर्ट है. इसका मतलब इस पावरबैंल से वायर के जरिए 22.5W तक के सपोर्ट वाली डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. इस पावरबैंक से iPhone 12/13 सीरीज को 15W तक की चार्जिंग स्पीड से चार्ज किया जा सकता है. यह पावरबैंक पॉकेट साइज का है इसलिए आप चार्जिंग के दौरान भी फोन को लेकर आराम से कहीं जा सकते हैं. इसमें एक एलईडी बैटरी इंडिकेटर (LED Battery Indicator) भी है.
Stuffcool Magnetic Wireless Powerbank के साथ मिलने वाली 15W की वायरलेस चार्जिंग से आप सैमसंग के फोन और Pixel 6/6 Pro जैसे फोन के अलावा Airpods Pro को भी चार्ज कर सकते हैं. इस पावरबैंक में टाईप-सी पोर्ट मिलता है. कम्पनी ने दावा किया है कि यह पावरबैंक 30 मिनट में आईफोन को 50 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है. बता दें, Stuffcool के इस पावरबैंक को सेफ्टी के लिए BIS का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है.
Stuffcool Magnetic Wireless Powerbank की कीमत
Stuffcool के इस पावरबैंक को कंपनी की वेबसाइट पर 4,990 रुपये में लिस्ट किया गया हैं. कंपनी की वेबसाइट के अलावा इस पावरबैंक को रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है.