जज लोया मामले पर फैसला सुनाने के कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हुई हैक
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट गुरुवार को हैक हो हई और इस बीच खबरें आईं कि ब्राजील के हैकरों ने इस वेबसाइट को निशाना बनाया है.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट गुरुवार को हैक हो हई और इस बीच खबरें आईं कि ब्राजील के हैकरों ने इस वेबसाइट को निशाना बनाया है. supremecourtofindia. nic.in के होम पेज पर 'साइट अंडर मेंटेनेंस' का मैसेज दिखाई दिया. कल सुप्रीम कोर्ट मे जज लोया की मौत केस में सभी याचिकाओं को खारिज कर दोबारा जांच न किए जाने का फैसला सुनाया था. जिसके कुछ मिनट बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई.
सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की ओर से चलाई जाने वाली वेबसाइट के पेज पर अन्य मैसेज 'साइट पहुंच से बाहर है' दिखाई दिया. इससे पहले साइट पर एक 'एरर सॉकेट नॉट कनेक्टेड' दिखाई दे रहा था, जिसका मतलब है कि साइट पर डोमेन नाम का सिस्टम एरर आ रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत के मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका खारिज किए जाने के तुरंत बाद हैक वेबसाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि माना जा रहा है कि साइट को ब्राजील के हैकरों की टीम ने निशाना बनाया है. एनआईसी के अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.